बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

बड़े काम की पैट्रोलियम जैली-Petroleum Jelly Uses

  • बच्चो के नैप्पी रैशेज वाली जगह पर जैली लगाने से धीरे – धीरे सब ठीक हो जाता है|
  • पैट्रोलियम जैली एक बेहतर व् बेहद सुरक्षित मेकअप रिमूवर भी है|
  • बालों में च्युंगम फस जाए तो जैली को थोड़ी देर के लिए उस हिस्से पर लगा दें और फिर आसानी से बाल छुड़ा लें|
  • खुश्क त्वचा और फटे होटों के लिए यह एक बहुत बढ़िया विकल्प है|
  • अगर बालों में कलर कर रहे हैं तो गर्दन और चेहरे पर कलर न लगे, वहां जैली की एक पतली – सी परत लगा दें|
  • सर्दियों में घुटनों और कुहनियों की त्वचा काफी खुरदरी हो जाती है| उसे मुलायम बनाने के लिए हर रोज जैली अप्लाई करें|
  • बाल दोमुहें न हो, उनके सिरे पर हलके – हलके हाथों से जैली रगड़ें|
  • एसेलशेज़ को घना व् चमकीला दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए उंगली पर थोड़ी – सी जैली मल कर आइब्रोज पर फिराएं|
  • इसमें समुद्री नमक मिल कर एक बढ़िया स्क्रब तैयार किया जा सकता है|
  • बच्चे को नहलाते समय शैम्पू उसकी आँखों में न जाए, इसके लिए जैली की एक परत उसकी आइब्रो पर लगा दें|

~ गगन

Check Also

World Tsunami Awareness Day Information For Students

World Tsunami Awareness Day: History, Causes, Theme, Banners

World Tsunami Awareness Day: Tsunamis are rare events, but can be extremely deadly. In the …