मर्सीडीज बैंज का इतिहास - Motor racing history of the iconic Mercedes-Benz

मर्सीडीज बैंज का इतिहास – Motor racing history of the iconic Mercedes-Benz

world-first-motorcar-race
इस चित्र दुनिया की पहली मोटर रेस का दृश्य है। 1894 में पैरिस से रोईन बीच हुई इस रेस में बैंज 3 एच. पी. कारों ने हिस्सा लिया था। बैंज एंड साईं कम्पनी की ओर से उनकी सिंगल सिलैंडर वाली कार को एमिली रोजर चला रहे थे।
मर्सीडीज बैंज कार ने ही दुनिया की पहली मोटर रेस जीती थी जो 1894 में फ्रांस के शहरों पैरिस से रोइन के बीच हुई थी। आज के दौर की बात करें तो कार रेसर लुईस हैमिल्टन ने 1955 के बाद मर्सीडीज बैंज के लिए वर्ष 2014 में पहली बार फामूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप ख़िताब जीता। कारों पर लिखने वाले लेखक आदिल दारूखानावाला की कॉफी टेबल बुक ‘मर्सीडीज-बैंज विनिंग‘ भी इस विश्वविख्यात कार के भारत में अब तक के ऐतिहासिक सफर पर मूलयवान जानकारी प्रदान करती है। आदिल ने किताब लिखने के लिए मर्सीडीज बैंज के भारतीय इतिहास पर गहन शोध किया जिसमें उन्हें चार वर्ष का वक्त लगा।

1902 - Mercedes Simplex 40 HP
मर्सीडीज सिम्पलैक्स 40 एच. पी. 1902 की अंतिम बची कार है। यह जर्मनी के शहर स्टुटगार्ड स्थित मर्सीडीज बैंज क्लासिक म्यूजियम में प्रदर्शित है। यह लगभग मर्सिडीज की पहली कार जैसी ही दिखाई देती है।
Mercedes Benz 710 SSK
1930 में बनी मर्सीडीज बैंज-710 एस.एस.के जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह बहादुर के वंश के पास थी। मर्सीडीज बैंज क्लासिक संग्रहालय ने इसे फिर से ठीक-ठाक किया है।
Hitler appreciating W-25 Grand Prix at Berlin Autofair 1935
Hitler appreciating W-25 Grand Prix at Berlin Autofair 1935
शायद ही मोटर रेसिंग का नाजियों से ज्यादा कोई और शौकीन रहा हो। डैमलर बैंज ए.जी. कम्पनी के डा. हांस निबेल जर्मनी के तानाशाह हिटलर को डब्ल्यू. 25 ग्रैंड प्रिक्स नामक कार के बारे में बताते हुए। यह तस्वीर 1935 में बर्लिन की इंटरनैशनल ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी की है।
The first Tata-Mercedes-Benz truck rolls out
The first Tata-Mercedes-Benz truck rolls out
स्विट्जरलैंड, युगोस्लाविया, तुर्की, लेबनान तथा पाकिस्तान से गुजरने वाली टाटा-मर्सिडीज-बैंज रैली में ट्रकों को इस शर्त पर हिस्सा लेने दिया गया था कि वे रैली में भाग ले रही छोटी कारों का सामान तथा स्पेयर पार्ट्स साथ ले जांएगे।

Check Also

Vanvaas: 2024 Nana Patekar Hindi Drama Film, Trailer, Review

Vanvaas: 2024 Nana Patekar Hindi Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Vanvaas Directed by: Anil Sharma Starring: Nana Patekar, Utkarsh Sharma, Simrat Kaur, Rajpal Yadav, Khushbu Sundar, Ashwini Kalsekar …