आज से शुरू हुआ आेणम का त्यौहार

आज से शुरू हुआ आेणम का त्यौहार

ईश्वर का अपना देश माने जाने वाले केरल में आज आेणम पारंपरिक एवं धूमधाम तरीके से मनाया गया। लोगों ने सुबह जल्दी उठकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दिन में दावत और उत्सव का माहौल रहा। कई संस्थानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर, गुरूवायुर के श्री कृष्ण मंदिर और तिरवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

आेणम का त्यौहार राजा बली के सम्मान में मनाया जाता है। कथाओं के अनुसार एक समय में उन्होंने केरल पर राज्य किया था और उनके राजकाज के वक्त राज्य में सभी लोग खुश, बराबर और समृद्ध थे। यहां के लोगों का मानना है कि मलयाली कैलेंडर के अनुसार चिंगम महीने में तिरवोणम के दिन ही भगवान विष्णु ने अपना पांचवां वामन अवतार लिया था और राजा बली के राज्य में आए थे। उन्होंने उन्हें पाताल भेज दिया था।

कथाओं के अनुसार तिरवोणम के दिन राजा बली केरल के लोगों के घर आते हैं। लोग घरों में ‘पूकलम’: फूलों की रंगोली’ बनाते हैं और महाभोज ओंसाद्या का आनंद लेते हैं। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की आेर से आेणम उत्सव के तहत एक हते चलने वाला सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव का अंत 6 सितम्बर, 2017 को होगा।

कल देर रात तक अपने पसंद की चीजों को खरीदने के लिए लोग बाजार में थे और राज्य सरकार द्वारा खोली गई उचितदर की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी थी। इस बीच उत्सव के माहौल में भाजपा के युवा मोर्चा ने सचिवालय के सामने आेणम के दौरान शराब की दुकानों पर पाबंदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया।

Check Also

World Braille Day: Date, Theme, History, Significance and Facts

World Braille Day: Date, Theme, History, Significance and Facts

World Braille Day is celebrated on January 4 acknowledges that those with visual impairments deserve …