कमाल का लड़का
गोपी – नहीं तो, तुम्हे किसने बताया।
चिंटू – कल अध्यापक जी कह रहे थे की चिंटू तो कमाल का लड़का हैं।
भिखारी
भिखारी – भगवान के लिए कुछ खाने के लिए मिलेगा।
मुन्नी- मम्मी इसे कुछ भी खाने के लिए मत देना, ये भगवान के लिए मांगता हैं और खुद खा जाता हैं।
गणित का पेपर
आज गणित का पेपर कैसा रहा।
अरुण – बस उसमें मेरा एक ही सवाल गलत हैं।
सोमेश – बाकी प्रश्नों में कितने आने की उम्मीद हैं।
अरुण – बाकी के सवाल तो मैंने किये ही नहीं।
बाथरूम
एक बार एक आदमीं किसी होटल के बाथरूम में गया नहाने के लिए गया। उसने जैसे ही नल खोला, नल के पास लिखा हुआ था, अपने बाएं देखिये, बाएं लिखा हुआ था अपने पीछे देखिये। उसने पीछे देखा वह लिखा था।
इधर –उधर क्या देखता हैं, जल्दी नहाकर कर जाता क्यों नहीं?
रेलेक्सिग
सांता सिंह ब्रिटेन यात्रा पर गए यहाँ समुन्द्रो के किनारे दुसरो को लेटा देख कर खुद भी पसर गए।
थोड़ी देर में वह से गुजर रहे एक अंग्रेज ने उनसे पूछा – आर यू रेलेक्सिग (क्या आप आराम कर रहे हो?)
संता सिंह ने ब्रिटेन जाने से पहले काफी अंग्रेजी सीख ली थी उन्होंने झट से जबाब दिया- नो नो आई ऍम नोट रेलाक्सिग, आई ऍम संता सिंह।
अंग्रेज बेचारा जबाब का मतलब सोचता हुआ चल दिया इसी, तरह वह से गुजर रहे और लोगो ने भी सांता से यहीं सवाल किया और सांता ने ठीक वैसा ही जबाब पा कर सब सर खुजलाते हुए आगे बढ़ गए।
संताजी आराम कर चुके थे और अब वो वापस अपने होटल की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में बंता चोपड़ा को लेता देख कर, उन्होंने भी पूछ लिया – आर यु रेलेक्सिग?
जबाब में बंता की हाँ सुनकर संता जी तो उस पर चढ़ ही बैठे कहा – “अरे यार रिलेक सिंह तू हैं और लोगो ने तेरे लिए पूछ पूछ कर मुझे परेशान कर रखा हैं।”
राम का नाम
एक बार एक हरियाणा का ताऊ मरणासन की कंडीशन में पहुँच गया।
घरवालो ने कहा – ताऊ आख़री टेम आ लिया..
इब तो राम का नाम ले ले।
ताऊ बोल्या – इब नाम के लेणा..
10-15 मिनिट बाद आमना-सामना हो लेगा।
कोयले की खदान
एक बार संता और बंता एक कोयले की खदान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो मैनेजर पहले बंता को बुलाता है और उसका इंटरव्यू लेता है।
मैनेजर: क्या तुमने इस से पहले भी कभी खदान में काम किया है?
बंता: जी हाँ।
मैनेजर – अच्छा तो मुझे यह बताओ की उसकी गहराई कितनी थी?
बंता – जी 20 फुट।
बंता की बात सुन मैनेजर को गुस्सा आ जाता है तो वह उस से कहता है, क्या बकवास कर रहे हो 20 फुट गहरी भी कोई खदान होती है, तुम झूठ बोल रहे हो इसीलिए मेरे कमरे से बहार निकल जाओ।
मैनेजर की बात सुन बंता बहार आ जाता है और संता को अन्दर हुई सारी बात बताता है और कहता है, अगर मैनेजर अन्दर तुमसे खदान की गहराई के बारे में पूछे तो ज्यादा से ज्यादा बताना।
उसके बाद संता की बारी आती है तो मैनेजर फिर उस से वही सवाल पूछता है।
मैनेजर – क्या तुमने इस से पहले कभी खदान में काम किया है?
संता – जी हाँ।
मैनेजर – अच्छा तो उस खदान की गहराई कितनी थी?
संता – जी 20,000 हज़ार फुट।
मैनेजर – बहुत बढ़िया तो एक बात और बताओ कि इतनी गहराई में काम करते वक्त तुम किस तरह की लाईटों का प्रयोग करते थे?
संता – जी मुझे कभी लाईटों की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेरी दिन की शिफ्ट होती थी।
चुप कर मेरी माँ
अध्यापिका (पप्पू से) – तुम इतने परेशान क्यों हो?
पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया।
अध्यापिका- क्या हुआ, क्या तुम अपना पेन भूल आये हो?
पप्पू फिर चुप।
अध्यापिका ने फिर से सवाल किया- रोल नंबर भूल गए हो?
पप्पू इस बार भी चुप।
अध्यापिका फिर से- हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए?
पप्पू गुस्से से- ओये! चुप कर मेरी माँ, यहाँ मैं पर्ची गलत ले आया हूँ और तुझे पेन-पेंसिल और रोल नंबर की पड़ी हुई है।
OLX
मगन – तेरी बीवी कल क्यों जोर– जोर से चिल्ला रही थी।
आवाज मेरे घर तक आ रही थी।
छगन – अरे यार कोई ऐसी बात नहीं थी, उसकी फोटो फेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पर अपलोड हो गई।
और हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने यह कहा, ऐ भाई ये 1960 का कबाड़ किसने डाला हैं।
Santa banie ke ladake ki shaadi mein gaya,
lekin koi kuchh khaane ko de hi nahin raha tha,
baar baar paani gilaas mein bharakar pilaaya ja raha tha,
khaane ke intajaar mein santa 12 gilaas paani pi chooka tha,
thakakar vetar se bola,
.
.
Santa – Bhai thodi birayaani milegi, paani jara gale mein atak gaya hai.