Hindi Jokes

Hindi Jokes

मंत्री जी

एक मंत्री जी गाँव में सभा को संबोधित करने जा रहे थे. गाँव के पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया.

कुत्ता मर गया साथ ही एक्सीडेंट के कारण कार भी खराब हो गई. मंत्री जी ने ड्राईवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा.

करीब दो घंटे बाद जब ड्राईवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थीं. मंत्री जी ने पूछा – “तूने ऐसा क्या किया जो तेरा इतना सम्मान हुआ?”

ड्राईवर बोला – “मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि मंत्रीजी की कार का एक्सीडेंट हो गया है… कुत्ता मर गया…!”

अकेले अकेले

कभी रोता हूँ, वो किसी को दिखाई
नही देता….
.
कभी चिंतित रेहता हूं, कोई परवाह
नही करता….
.
कभी मायूस होता हूं, कोई पूछने तक
नही आता….
.
.
.
पर जब कभी समोसे की दुकान पर
अकेला खाने बैैठ जाता हूँ, कोई ना कोई
चला
ही आता है….
.
भाई अकेले अकेले …..?

दादी

बच्चा दादी के पास आया और बोला

दादी माँ आप टें….बोल कर दिखाओ
टें…..
फिर से बोलो
टें….
एक बार और….
टें….
कितना बढिया बोलती हैं. आप म्म्मी को क्यों नहीं सुना देती

क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?

वह अपनीं सहेलियों से कह रही थी, इसकी दादी पता नहीं कब टें….बोलेगी.

बिहार

अस्पताल में एक बच्चा पैदा होते ही नर्स से बोला: भूख लगी है नाश्ते में क्या है?

नर्स: लिट्टी चोखा

बच्चा: ई का, दुबारा बिहार में आ गईनी का रे
____________________________________

एक बिहारी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसको अमृत देते हैं तो वो मना कर देता है

भगवान: क्यों वत्स.. अमृत क्यों नहीं पी रहे.

बिहारी: अभिये खैनी खाये हैं प्रभु।
____________________________________

अध्यापक – छात्र से

भोजपुरी में अनुवाद करो?-

दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए…

छात्र: करेजवा के बुकनी बुकनी कर के दात चियार के चल देहलू…
____________________________________

काँनवेन्ट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चों में क्या अंतर होता है आइये देखते हैं-

चिड़ियाधर मे काँनवेन्ट स्कूल के बच्चे- oh! wow monkey is sleeping, don’t disturb

सरकारी स्कूल के बच्चे …

“हऊ देख बनरा सुत्तल बा, मार ढेला सार के!

इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।

अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था।

इनमें दो पुरुष थे और एक महिला… उनको क्रमशः उनकी पत्नियों एवं पति के साथ बुलाया गया था ।

फाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी…

पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने कहा –”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।”

फिर उसने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।”

”मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता” आदमी ने कहा।”

तो फिर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो। तुम जा सकते हो।” – परीक्षक ने कहा।

अब दूसरे आदमी को बुलाया गया।”
.
.
परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।”

आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया।

“मैं अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका। मुझे माफ कर दीजिये। मैं इस पद के योग्य नहीं हूं।”

अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी। उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ इशारा करते हुये कहा – “उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है। जाओ और जाकर उसे गोली से उड़ा दो।”

महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई।

कमरे के अंदर घुसते ही फायरिंग की आवाजें आने लगीं।

लगभग 11 राउंड फायर के बाद कमरे से चीख पुकार, उठा पटक की आवाजें आनी शुरू हो गईं। यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला, उसके बाद खामोशी छा गई। लगभग पांच मिनट बाद कमरे का दरवाजा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुये महिला बाहर आई।

वो बोली – “तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं। मजबूरन मुझे उसे पीट-पीट कर मारना पड़ा।”

परीक्षक बेहोश!

चैक आया रे

एक अच्छी सी सूंदर सी महिला थी, वो अक्सर बैंक आया करती थी। उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से प्रभावित थे, उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। सबने मिलकर केशियर को कह रख्खा था, जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना “चैक आया रे”।

ऐसा 2-4 बार हुवा, उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है। एक दिन जैसे ही वो आई, केशियर की आवाज आई “चैक आया रे”।

वो महिला धीरे से शरमाई फिर मुस्कुराई और अपना मंगल सूत्र दिखा कर जोर से बोली “पर अकाउंट पेयी है रे”!

शादी

सुबह सुबह पत्नी चाय नाश्ता पूछने आई तो मैंने कहा बना दो।
फिर रुक कर पूछने लगी जी ये अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिल रहा है ऐसा कौन सा काम किया था उन्होंने?
मैंने कहा: शादी नहीं की थी इसलिये|
:
:
:
:
:
बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता|

टैंशन जोक

एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफट मांगी…
रासते मे उसकी तबियत खराब हो गयी
आप उसे हासपिटल ले गये
डाकटर बोला:
मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं
लो साला हो गयी टेंशन
आप बोले मैं इसका बाप नहीं हूं…
लडकी बोली यही इसका बाप है.

और टैंशन!

पुलिस आयी और आपका मैडिकल चैकअप हुआ….
रिपोट॓ आयी की आप तो कभी बाप बन ही नहीं सकते..

साला और टेंशन!

आपने थैंक गौड कहा और बाहर आ गये..
फिर याद आया घर मै दो बचचे हैं वो किसके हैं?

रियल टेंशन

चार चीजें

चार चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार और
4. रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है…
____________________________________
सबसे ज्यादा नशा किस मे होता है?
शराब – नही
प्यार – नही
पैसा – नही
सबसे ज्यादा नशा होता है “किताब” मे, मुझे तो
खोलते ही नींद आ जाती है…
____________________________________
What’s app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??

बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती.

उल्लू

मोरक्को के छोटे से गावं में एक बच्चा हामिद रहता था… उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा “उल्लू” बोलकर चिढाते थे और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा बहुत परेशान रहती थी..

एक दिन उसकी माँ उसका रिजल्ट जानने उसके स्कूल गयी और टीचर से हामिद के बारे में पूछा.. टीचर ने कहा कि “अपने जीवन के पचीस साल के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा”

यह सुनकर हामिद की माँ बहुत आहात हो गयी और उसने शर्म के मारे वो गाँव छोड़कर एक शहर में चली गयी हामिद को लेकर..

बीस साल बाद जब उस टीचर को दिल की बिमारी हुई तो सबने उसे शहर के एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट सर्जरी करने में माहिर था.. टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन कामयाब रहा..

जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर मुस्कुराते हुवे देखा.. वो टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और जब तक डॉक्टर कुछ
समझें समझें.. वो टीचर मर गयी..

डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की कोशिश कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है.. तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि हामिद, जो की उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था, उसने वेंटीलेटर का प्लग हटा के अपना वैक्यूम क्लीनर का प्लग लगा दिया था..

अब अगर आप लोग ये सोच रहे थे कि हामिद डॉक्टर बन गया था.. तो इसका मतलब ये है की आप हिंदी/तमिल/तेलुगु फ़िल्में बहुत ज्यादा देखते हैं.. या फिर बहुत ज्यादा प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं..

हामिद उल्लू था और उल्लू ही रहेगा

Check Also

Pisces Horoscope - मीन राशि

Pisces Weekly Horoscope November 2024: Astro Anupam V Kapil

Pisces Weekly Horoscope November 2024: Pisces is the last sign of the zodiac, which has …