दूध
दूध पीने से अगर बुद्धि आती तो गाय और भैस के बच्चे वैज्ञानिक होते।
दारू चीज़ ही ऐसी है
नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया। तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुजरते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी बीयर टपका दी। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ देख रहा था।
दारू चीज़ ही ऐसी है।
सुन्दर वर्णन है शबदों मैं जीवन के सारांश का
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए….
…..अभिमान मर जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए…..
… पत्थर दिल पिघल जाएगा
दांतों को आराम देकर देखिए………
…स्वास्थ्य सुधर जाएगा
हाथों को कुछ काम देकर देखिए……
…चहुं ओर उजियारा पसर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए…
…..क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए..
खुशियों का संसार नज़र आएगा….
नदी में पानी मीठा रहता हैं
क्योंकि वो देती रहती हैं
सागर का पानी खारा रहता हैं
क्योंकि वो लेता रहता हैं
नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रूका रहता है
अपना जीवन भी वैसा ही हैं। देतें रहेंगे तो मीठे लगेंगे
लेतें रहेंगे तो खारे लगेंगे
रूके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे।
इस लिए मित्र जितनी परार्थ की भावना मन रहेगी, उतना ही जीवन को जीने का प्रफुल्लित आनन्द आएगा…
यह इंडिया है मेरे यार!
1) हम बेटियों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी शादी पर खर्च करते हैं।
2) हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां पुलिस वालों को देखकर हम सुरक्षित महसूस करने की बजाय घबरा जाते हैं।
3) IAS एग्जाम में एक शख्स ‘दहेज: एक सामाजिक बुराई’ विषय पर 1500 शब्दों का बेहतरीन लेख लिखता है। सबको प्रभावित करता है और एग्ज़ाम पास कर लेता है। एक साल बाद यही शख्स दहेज में 1 करोड़ रुपये मांगता है क्योंकि वह एक IAS अफसर है।
4) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं लेकिन फिर भी 121 करोड़ हैं।
5) भारतीयों को स्क्रैचप्रूफ गर्रिला ग्लास वाले स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाना जरूरी लगता है लेकिन बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाना नहीं।
6) भारतीय समाज ‘रेप मत करो’ की बजाय ‘रेप से बचो’ सिखाता है।
7) सबसे बेकार फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं।
8) यहां का समाज, एक पॉर्न स्टार को तो सिलेब्रिटी के रूप में खास दर्जा दे देता है लेकिन एक रेप पीड़िता को आम इंसान का दर्जा भी नहीं देता।
9) नेता हमें तोड़ते हैं जबकि आतंकवादी हमें जोड़ते हैं।
10) हर किसी को जल्दी है लेकिन समय से कोई नहीं पहुंचता।
11) मैरी कॉम ने जितनी कमाई अपने पूरे करियर में नहीं की, उससे ज्यादा कमाई प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाकर कर ली।
12) अजनबियों से बात करना खतरनाक है लेकिन किसी अजनबी से शादी करना हर लिहाज से सही है।
13) जो जूते हम पहनते हैं, वे एयर कंडिशंड शोरूम्स में बिकते हैं और जो सब्जियां हम खाते हैं, वे फुटपाथ पर बिकती हैं।
अब सोचिए!
क्या इन तरीकों से भारत आगे बढ़ेगा?
बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो
ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का——बड़ा महत्व है
फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का——-बड़ा महत्व है
व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का—–बड़ा महत्व है
फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का—–बड़ा महत्व है
ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का
दीवानो में हसरत का——बड़ा महत्व है
पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का——बड़ा महत्व है
खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शारीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का—–बड़ा महत्व है
मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का——बड़ा महत्व है
खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का—–बड़ा महत्व है
ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का
दूध में मलाई का —–बड़ा महत्व है
बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का—–बड़ा महत्व है
बारात में दूल्हे का
रसोई में चूल्हे का——-बड़ा महत्व है
सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का——-बड़ा महत्व है
मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का——-बड़ा महत्व है
चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का—–बड़ा महत्व है
सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का——बड़ा महत्व है
पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का —-बड़ा महत्व है
माँ की गोदी का
देश में मोदी का —– बड़ा
महत्व है
LAST ONE
खेत में साप का
सिलाई में नाप का
खानदान में बाप का
और whatsapp पर आप का—-
बड़ा महत्व है
कैसा लगा महत्व दोस्तों
पुलिस
पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हे
मैडम: कौन
जी हम पुलिस हे। आपके पति का एक्सिडेंट हो गया हे उनके ऊपर से गाडी गुजर गई पापड़ बन गए हे वो
मैडम: तो दरवाजा खोलने की क्या जरुरत हे नीचे से ही सरका दो…
____________________________________________________
SAAS-BAHU KE JHAGDE mein..
Saas: I have carried him for 9 months..
Bahu: Only 3.5 kgs na..?
I carry him every night & he is 85 kgs now..!
Baat karti hai..
जन्नत की अप्सरा
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा: “मत कर इन्तज़ार इस जन्म में उसका, मिलना मुश्किल है…”
मैंने भी कह दिया: “लेने दे मज़ा इन्तज़ार का, अगले जन्म में तो मुमकिन है…”
फिर ख़ुदा ने कहा: “मत कर इतना प्यार, बहुत पछतायेगा…”
मुस्कुरा के मैंने कहा: “देखते हैं तू कितना मुझे और तड़पायेगा…”
फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा: “भूल जा उसे, चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलाता हूँ…”
मैंने कहा: “आ नीचे, देख मेरे प्यार का मुस्कुराता चेहरा, तुझे जन्नत की अप्सरा भुलाता हूँ…”
ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा: “मत भूल अपनी औक़ात, तू तो एक इन्सान है…”
हंस कर मैंने कहा: “तो मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर दे कि तू ही भगवान है…”
फिर ख़ुदा ने मेरी उससे शादी ही करवा दी…
सारा भूत उतर गया, सारी शायरी ही भुला दी…!
Punchlines
College life is like Reliance!
Karlo Duniya Mutthi Mein
Bachelor Life is Like Airtel!
Aisi Azadi aur Kahan
After Engagement is Like Idea!
Jo Badal de aapki Duniya
After Marrige is like Vodafone!
Where you go.. network Follows
After Kids is like BSNL!
All lines are Busy
but friendship is like LIC
Zindagi ke saath bhi
Zindagi ke baad bhi!
मोबाइल Shaloka
यदा यदा हि मोबाइलस्य
ग्लानिर्भवति सिग्नलः
आउट ऑफ रीच सूचनेन
त्वरित जागृत संशयाः ।
विच्छेदितं संपर्का:
कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
कुर्वंतु तव सत्वरं।।
मनसोक्तम् चॅटिंगं
हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।
टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं
अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे।
प्रसन्नाय इष्टमित्राणां,
अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥
इति श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम्
ॐ शांति शांति शांति:
॥शुभम् भवतु॥
“रोज सुबह शाम इसका ३ बार जाप करें तो Internet की सर्विस अखंड बनी रहती है और आपका Mobile सदा निरोगी रहता है।
जट्ट
जट्ट स्कूटर ते, स्कूटर 80 ते,
जट्ट बुलेट ते, बुलेट 100ते,
जट्ट अल्टो ते, अल्टो 110 ते,
जट्ट जीप ते, जीप 120 ते,
.
.
.
फिर?
.
.
.
फिर की?
.
.
.
जट्ट एम्बुलेंस ते, एम्बुलेंस 130 ते
.
रहंदा जट्ट स्पीडां ते ही है!
Buy 1 – Get 1 Free Joke
Teacher: Beta batao britannia tiger biscuit pe jo green dot h uska matlab kya h.?
Pappu: Iska matlab ki tiger online hai.
—————————————————————-
Santa ka interview: Batao wo kaun si Aurat hain jisko 1OO% pata hota hain ki uska Husband kaha hain?
Santa ne apna khatarnak dimag lagaya aur bola
“Vidhwa Aurat”
—————————————————————-
Shaadi mein Santa bahut der se khana kha raha tha…kisi ne puchha kab tak khaoge?
Santa: Main toh khud pareshan hoon …..par card me likha hai, “Dinner 7-12pm”
—————————————————————-
Santa wanted to become a great scientist like Newton.
After long research, he wrote the 4th law of motion: “Loose motion can never be done in slow motion”..!
—————————————————————-
हरियाणवी शोले
गब्बर: कितने आदमी थे रे कालीया।
कालीया: बेरा कोनी सरदार। मैं तो लुगाईयाँ कानी देखू था।
Unemployed B.TECH
An unemployed B.TECH graduate was looking out for a suitable job in his stream. He attended several exams and many personal interviews, only to be rejected.
.
.
.
.
Being fed up after so many months of his job hunt, he decided to get into any job that can satisfy his food and daily needs.
.
.
.
.
He visited a circus group and asked for a job. But the owner said that there wasn’t any job for his education level. Also he said that there is a vacancy to act as a monkey and perform funny actions. The unemployed youth accepted the offer since he can at least afford his daily food.
.
.
.
.
So he dressed up as a monkey and entertained the audience. One day while he was performing the monkey skills, he accidentally fell into the lion’s ring.
.
.
.
.
Everyone was shocked as the monkey fell into lion’s ring. No one knew that he was a man dressed up as a monkey. The man himself was dreadful and feared for his life. He felt pity for
himself as he going to be a victim of unemployment.
.
.
.
.
The lion came closer to him but didn’t attack. He was surprised. Then the lion spoke, “ghabra mat!! main M.TECH hoon Salle.. ”