श्मशान की चाबी
30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक हरियाणवी पति घर लौटा
पत्नी- मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो
पति- तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था
शराब
शराब का हमारी अर्थव्यवस्था में बडा महत्व है, क्योंकि शराबी एक मॉडल टैक्सपेयर होता है। किसी भी आइटम पर टैक्स लगाया जाये, उसे देने वाला बवाल मचा देता है। पैट्रोल पर एक डेढ़ रुपया बढ़ जाऐ, मार ड्रामा शुरु हो जाता है। बीएमडब्ल्यु वाला भी हुड़की लगाकर चैनलों को बयान देने लगता है कि हम मर गये, लुट गये, तबाह हो गये।
पर शराब का खरीदार अत्यँत शालीन होता है। औसतन हर साल शराब के भाव 15-20 परसेंट तो बढ़ते ही है, दिखा दे मुझे कोई कि कभी किसी शराबी ने चिक-चिक मचायी हो। इतिहास में एक भी जुलूस ऐसा नहीं दर्ज है, जिसमें शराब के खरीदारों ने डीएम को जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया हो कि प्लीज दारु सस्ती कर दो। ऐसे उद्विग्न समय में शराबी का सा संयम सराहनीय है, ये इतनी दुर्लभ क्वालिटि है कि सिर्फ शराबियों में ही पायी जाती है।
पंजाब की 2.50 करोड अबादी पर 29 करोड बोतले शराब को डकार गऐ! उत्तर प्रदेश में शराब का कारोबार करीब 14,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखा रहा है, करीब 17,000 दुकानें हैं, सभी पर अनवरत लाईन लगी हुई है, कई की जालीदार खिडकियाँ तो सुबह ब्रह्मकाल मे ही खडका दी जाती है।
इसलिऐ लोगो को अनुशासन, शालीनता और संयम का पाठ अगर लेना हो तो किसी शराबी से ले।
शराब के 5 फायदे
1: शराब व्यक्ति की नैसर्गिक प्रतिभा को बाहर निकालती है – जैसे कोई अच्छा डांसर है, लेकिन अपनी शर्म की वजह से लोगो के सामने नहीं नांच पाता है ..। दो घूंट अन्दर जाते ही अपना ऐसा नृत्य पेश करता है की उसके सामने माइकल जैक्सन भी पानी न मांगे..
ऐसे कई उदहारण आपने शादी ब्याह के अवसर पर शराबियों को नृत्य करते हुए देखा होगा कोई नागिन बनकर जमीन में लोटता है तो कोई घूँघट डाल कर महिला नृत्य प्रस्तुत करता है !
2: शराब व्यक्ति के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देती है दो घूंट अन्दर जाते ही चूहे की तरह डरने वाला डरपोक से डरपोक व्यक्ति भी शेर की तरह गुर्राने लगता है। शराब पीने के बाद कई पतियों को अपनी पत्नी के आगे गुर्राते हुए देखा गया है!
3: शराब व्यक्ति को प्रकृति के करीब लाता है। दो घूंट अन्दर जाते ही शराबियो का प्रकृति प्रेम उभर कर सामने आ जाता है कई शराबी शराब का आनंद लेने के बाद ज़मीन, कीचड़, नाली आदि प्राकृतिक जगहों पर विश्राम करते पाए जाते है!
4: शराब व्यक्ति की भाषाई भिन्नता को कम कर देता जो लोग अंग्रेजी बोलना तो चाहते है लेकिन नहीं बोल पाते है अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते है दो घूंट अन्दर जाते ही ऐसी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगता है की बड़े से बड़ा अंगरेज़ भी शर्मा जाये। ऐसे कई लोगो से आपका पाला पड़ा होगा!
5: शराब व्यक्ति को दिलदार बनाती है। कंजूस से कंजूस व्यक्ति भी दो घूंट अन्दर जाते ही किसी सल्तनत के बादशाह की तरह व्यवहार करने लगता है ऐसे लोगो के जेब में भले फूटी कौड़ी न हो लेकिन ये लोग ज़माने को खरीदने में पीछे नहीं हटते है!
SUNNY LEONE
SUNNY LEONE: आज तीन डाकू आए और मेरी इज्ज़त लूट ली।
HUSBAND: तुमने उन्हें रोका नहीं?
SUNNY: मैंने उन्हें बहुत रोका, लेकिन वो बोले “अब हमें जाने दो, हम बहुत थक गए हैं।
गंजा
“अमीर की औलाद..”
बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है!
पापा: बेटा हम आज ही ए.सी. लगवाएँगे!
“गरीब की औलाद..”
बेटा: पापा आज कितनी गर्मी है!
पापा: चल तुझे गंजा करवा देता हूँ!
Pathan
Santa: Aapki kitni Biwiyan hai?
Pathan: 6.
Santa: Sunday ko rest karte honge?
Pathan: Wallah, mazdoor ki zindagi mein araam kahan, Sunday ko Saala aa jata hai..!
च्यवनप्राश
शिक्षक: च्यवनप्राश खाने से दीनभर चुसती रहती है..।
विद्यार्थी: कौन….?
Haryana’s Side-effects
एक तोता रोज सुबह अपने मालिक को उठाने के लिए कहता है,
“सर जागो, आपने काम पर जाना है।”
.
.
.
.
.
.
.
मालिक का स्थानांतरण (Transfer) हरियाणा में हो गया।
.
.
.
.
फिर तोते ने कहा, “अरे ओ खसम उठ ले, इब के गीतां आली लाऊं।”
Gazab Jawab
Ek Bachcha Park mein Bench pe betha tha aur 1 k bad 1 Toffee kha raha tha.
Pas bethi 1 Aunty boli: Jyada meetha khane wale jaldi mar jate hai.
Boy: Aap ko malum hai meri Dadi ki age 106 Saal thi.
Aunty: Wo meetha kam khati hongi.
Boy: Nahin…! Wo apne Kaam se Kaam rakhti. thi….!
Husband Wife Jokes
विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती हैं:
Pilot’s wife: ज्यादा मत उड़ो
Teacher’s wife: मुझे मत सिखाओ
Painter’s wife: थोबड़ा रंग दूंगी
Dhobi’s wife: धो दूंगी
Actor’s wife: ज्यादा नाटक मत करो
Dentist’s wife: बत्तीसी तौड़ दूंगी
Marwadi’s wife: हिसाब से रहो
Engineer’s wife: सारे पुर्जे ढ़ीले कर दूंगी
Architect’s wife: ढ़ंग से रहो वरना थोबड़े का डिजाईन बदल दूंगी
Sunar’s wife: गढ़ दूंगी
& the Best one
Sales person’s wife: ज्यादा उछलोगे तो OLX पर बेच दूंगी
Hubby: “Aaj Sabji mei Namak thoda zyada lag raha hai…!”
Wife: “Namak barabar hai…! Sabji thodi kam thi…!”
Wife is always right…!
पति – आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे
पत्नी – चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है
Bola tha na, wife is always right…
Husband: 2 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा
Wife: यही बात बियर के लिए क्यूँ नहीं बोलते?
Husband: कल भी लौकी ही बनाना