Hindi Jokes

Hindi Jokes

Anmol Vachan

अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घनश्याम टेलर
जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो।

ठेकेदार

अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।

।।।रोड का काम चल रहा हे।।।

भंवरलाल ठेकेदार

Famous Saying

जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए..
महादेव मिस्त्री

रिश्ता

“अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता; क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.

Famous Saying

तुम मुझे खून दो…
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं तुम्हे ३ बजे तक रिपोर्ट दूंगा…!!
‘गुप्ता पैथोलॉजी’

खुदा

Very Touchy lines…..

यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

–नगरपालिका–

शादी

Arj kiya hai

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।

वाह! वाह!
वाह! वाह!

और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

स्टूडेंट को थप्पड़

चेन्नई में स्कूल टीचर ने स्टूडेंट को थप्पड़ मारने के कारण 50,000 रुपए का भुगतान करना पड़ा।

अगर हमारे स्कूल वाले ज़माने में ये रिवाज होता तो मेरे पास भी आज
2 BMW, 1 farm house और स्विस बैंक में मेरा खुद का account होता.

जल्दी बताओ

Teacher: जल्दी बताओ
.
अजय देवगन की पत्नी का नाम क्या है?
.
कुतुबमीनार कहाँ है?
.
शाताब्धी की रफ़्तार कितनी है?
.
मुर्गी क्या देती है?
.
.
.
Student:- काजोल, दिल्ली में ,140 की रफ़्तार से, अंडे देती है.

पहली महिला

टीचर: भारत से परदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?

चंटू: सीता, श्रीलंका गई थी.

Check Also

National Deworming Day Information For Students

National Deworming Day: Date, History, Celebration and Posters

National Deworming Day is a day dedicated to deworm all the school going children of …