होली के SMS
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया?
सादे रंग को गलती से आप ना कोरा समझो,
इसी मे समाये इंद्रधनुषी सातों रंग,
जो दिखे आपको ज़िन्दगी सादगी भरी किसी की,
तो आप यूँ समझो सतरंगी है दुनिया उसीकी,
होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमे समाये सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक;
रंग बिरंगी होली में, मेरा भी प्यारा रंग मुबारक
कीचड, एग्स और तारकोल्;
होली पे न तू गंध घोल.
प्रेम प्यार की रख मुख पे बोली;
खुशियों भरी हो तेरी यह होली.
दारू की खुशबु, बियर की मिठास;
गंजे की रोटी, चरस का साग;
भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार;
मुबारक हो आपको 2 दिन पहले होली का त्यौहार!
रंगों का त्यौहार, आ गयी होली;
रंग जाएं हम, उम्र है थोड़ी;
संग हो मस्ती, बोली मन की बोली;
खिल जाये जहाँ, जब खेलें आँखों से होली!
चाहे हो यह फीका या गहरा;
होली का हर रंग कुछ कहता है ;
गुलाल का रंग मुझे मालूम नहीं;
पर रिश्तो का रंग प्यारा होता है!
ओ’ मेरे प्यारे से हमजोली;
आज मिलजाए हमारी टोली;
पीके ठंडाई, मचाएं धमाल;
और यादगार बनाये यह होली!
खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई;
सुन्दर लगे तू रंगों में नहायी;
मेरे संग भी खेल ले होली;
और बन जा मेरी लुगाई!
तिरंगे का कफ़न
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Santa Singh Ki Shaadi
Santa – Main tumse Shaadi nahi kar sakta.
GF – Kyon!
Santa – Mere ghar wale mana kar rahe hain.
GF – Kaun hai!
Santa – Meri bibi aur baache.