च्यूंगम पर रोक
सिंगापुर में गत 20 वर्षो से च्यूंगम के आयात तथा विक्रय पर पाबंदी है। सार्वजानिक स्थलों को साफ रखने के लिए इसे तब लगाया गया जब मैट्रो स्टेशनों व् सड़को पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा थूकी गई च्यूंगम की समस्या पेश आने लगी थी।
वीडियो गेम पर पाबंदी
ग्रीस में वर्ष 2002 में सरकार ने गैर-क़ानूनी रूप से जुआ खेलने वालों पर नियंत्रण करने के प्रयास के तहत इलैक्ट्रॉनिक या सॉफ्टवेयर की मदद से खेले जाने वाले हर तरह के खेल पर पाबंदी लगा दी। इस कानून के बनने के बाद हुआ यह कि हर तरह का वीडियो गेम खेलना अवैध हो गया है।
जॉगिंग की मनाही
वर्ष 2014 में बुरुंडी के राष्ट्रपति ने जॉगिंग करने पर यह कह कर पाबंदी लगा दी कि समाज विरोधी गतिविधियां छुपाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। समूह में जॉगिंग करने वाले विरोधी पक्ष के कई सदस्यों को जेल में भी डाल दिया गया था।
गधे के सोने पर पाबंदी
अमेरिका राज्य ओकलाहामा में कानूनन रात को 7 बजे के बाद आपके बाथटब में कोई गधा सो नहीं सकता।
उत्तर कोरिया में नीली जींस नही पहन सकते
नीले रंग को यहां दुश्मन देश अमेरिका के साथ जोड़ कर देखा जाता है इसीलिए उत्तर कोरिया ने नीले रंग की जींस पहनने पर भी पाबंदी लगा दी है।
सैलीब्रिटीज़ पर पाबंदी
चीन में बॉब डायलन, ब्रैड पिट, मार्टिन स्कोरसेसी, रिचर्ड गेर, हैरिसन फोर्ड, माइली सायरस नहीं जा सकते।
फिलीपींस में बीटल्स, क्लेयर डेन्स, एलेक बैल्डविन पर पाबंदी है।
इंडोनेशिया में लेडी गागा जबकि स्नूप डॉग के इंग्लैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और नार्वे में भी प्रवेश करने पर पाबंदी है।