लीप यीअर: 16 रोचक तथ्य

लीप यीअर: 16 रोचक तथ्य

9स्कॉटलैंड के किसानो के अनुसार लीप यीअर फसलों व् मवेशियों के लिए अशुभ होता है।

10तय मासिक या वार्षिक वेतन वाले कर्मचारी को लीप यीअर में 29 फ़रवरी को मुफ्त में काम करना पड़ता है क्योंकि वेतन के संबंध में इस दिन की अतिरिक्त गणना नही की जाती। इसी तरह कैदियों को भी जेल अतिरिक्त दिन गुजारना पड़ता यदि उनकी सजा में कोई लीप यीअर पड़ता है।

1129 फ़रवरी को जन्मे लोगों को ‘लीपलिग्स’ या ‘लीपर्स ‘ कहते है। लीप डे के दिन जन्म लेने की सम्भावना 1461 में 1 होती है। दुनिया में लगभग 50 लाख लीपलिग्स है।

12सदियों से ज्योतिषियों का मानना है कि लीप डे जन्मे बच्चों में अनूठी प्रतिभा, अनोखे व्यक्तित्व तथा विशेष शक्तियां होती है कवि लोर्ड बायरन लीप डे के दिन पैदा हुए थे, रैपर जू रुल तथा फुटबॉलर डैरन एम्ब्रोस भी।

13हांगकांग में लीपलिंग का वैध जन्मदिन आम वर्षो में 1 मार्च माना जाता है जबकि न्यूजलैंड में यह 28 फ़रवरी है। कुछ लीपलिग्स की मृत्यु भी लीप डे के दिन हुई है। इनमे तस्मानिया आठवें प्रीमियर जेम्स मिलने विल्सन शामिल है जिसका जन्म 29 फ़रवरी 1812 निधन 29 फ़रवरी 1880 को हुआ था।

14अमेरिकी प्रान्त टैक्सास का कस्बा एंथनी स्वघोषित ‘दुनिया की लीप यीअर राजधानी’ है। लीप यीअर में यहां आयोजित होने वाले उत्सव में एजटैक गुफाओं की सैर, अस्तबल में मस्ती तथा नृत्य होते है। इस वर्ष यह उत्सव 25 से 29 फ़रवरी तक आयोजित होगा।

15लीप डे पर एक परिवार सबसे ज्यादा पीढ़ीयो के जन्म लेने का रिकॉर्ड आयरलैंड व् यूनाइटेड किंगडम के किओ परिवार के पास है। पीटर एंथनी किओ का जन्म 1940 में, बेटे पीटर एरिक का 1964 में, पोती बैथेन वैल्थ का 1996 में लीप डे के दिन हुआ है।

16नार्वे की केरिन हैरिकसन के पास सबसे ज्यादा बच्चो को लगातार लीप डेज पर जन्म देने का अनूठा रिकॉर्ड है। उनकी बेटी हेदी 1960, बेटा ओलाव 1964 तथा बेटा लीफ मार्टिन 1968 में 29 फ़रवरी को पैदा हुए। उनके रिकॉर्ड की बराबरी अमेरिका की लूइस एस्तेस ने की। उन्होंने 2004, 2008 में बेटों और 2012 में बेटी को लीप डे के दिन जन्म दिया।

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …