Whatsapp Funny Message - Whatsapp संतो को प्रणाम

Whatsapp Funny Message – Whatsapp संतो को प्रणाम

इस WhatsApp के चक्कर में दिमाग के नट बोल्ट ढीले हो गये हैं…

  • एक सेकंड में मिजाज़ शायराना हो जाता है और अगले ही सेकंड में देश भक्ति जाग उठती हैं।
  • उसके फौरन बाद सनी लिओनी आती है।
  • तभी अचानक कोई ग्यानी भगवान बुद्ध और विवेकानन्द की चार लाईने भेजता है।
  • उसके बाद कोई दुखी आत्मा बीवीयों पर जोक भेजकर अपनी मर्दानगी साबित करने की कोशिश करता है।
  • और जब थोड़ा सुकुन मिलने का समय आने ही वाला होता है, तब एक डरावना फारवर्ड साई के नाम से आता है कि इसे दस लोगों को भेजो तो लाटरी लगेगी वर्ना सत्यानाश होगा।
  • इसके बाद दिमाग का दहीबड़ा तब होता है जब कोई क्विज ले के आता है।
  • मनुष्य का इतने तेजी से ह्रदय परिवर्तन तो सिर्फ WhatsApp पर ही हो सकता है।
  • जब भी WhatsApp खोलो, लगता है WhatsApp नही हरिद्वार आ गए है…

इतना अथाह ज्ञान बरसता है कि मन एकदम शुद्ध हो जाता है…

सभी WhatsApp संतो को प्रणाम!

Check Also

Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ का आयोजन

Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ का आयोजन

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। …