72 Hoorain: 2023 Indian Hindi Dark Comedy Film

72 Hoorain: 2023 Indian Hindi Dark Comedy Film

रिलीज से पहले ’72 हूरें’ निकली दंगल से आगे: IMDb रेटिंग में RRR-KGF जैसी फिल्मों को पछाड़ा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रेटिंग सबसे ज्यादा

रिलीज से पहले ही ’72 हूरें’ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को IMDb रेटिंग में पछाड़ दिया है। आमिर खान की दंगल (IMDb 8.3), केजीएफ 2 (IMDb 8.3), आरआरआर (IMDb 7.8), बाहुबली 2 (IMDb 8.2) और द केरल स्टोरी (IMDb 7.4) को पटखनी देते हुए ’72 हूरें’ फिल्म को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।

डायरेक्टर संजय पूरन सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ’72 हूरें’ टीजर जारी होने के बाद से खासा चर्चा में है। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि रिलीज से पहले ही ’72 हूरें’ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को IMDb रेटिंग में पछाड़ दिया है। आमिर खान की दंगल (IMDb 8.3), केजीएफ 2 (IMDb 8.3), आरआरआर (IMDb 7.8), बाहुबली 2 (IMDb 8.2) और द केरल स्टोरी (IMDb 7.4) को पटखनी देते हुए ’72 हूरें‘ फिल्म को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है। लेकिन यह फिल्म विवे​क अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से आगे नहीं निकल पाई। सबसे ज्यादा ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रेटिंग (IMDb 8.7) है।

’72 हूरें’ (72 Hoorain Teaser) फिल्म का टीजर रविवार (4 जून 2023) को रिलीज किया गया था। इसमें साल 2011 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेन सेंटर में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन से लेकर, मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल याकूब मेनन, 1999 में दिल्ली प्लेन हाईजैक मामले के आरोपित आतंकी मसूद अजहर और 2006 के मुंबई ट्रेन बम ब्लास्ट के आरोपित आतंकी हाफिज सईद समेत कई आतंकियों के 72 हूरों से मिलने के लिए आतंकी बनने के बारे में बताया गया है।

इस फिल्म को साल 2019 में गोवा में आयोजित हुए “इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया” (IFFI) के इंडियन पैनरोमा सेक्शन में दिखाया गया था। गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरूद्ध तँवर, अशोक पंडित फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल में हैं।

बता दें कि फिल्म ’72 हूरें’ आतंक के आकाओं द्वारा मुस्लिमों को बहकाकर उन्हें 72 हूरों का लालच देकर आतंकी बनाने की घटनाओं पर आधारित है। दहशतगर्द उनसे कहते हैं कि अगर वे अपनी जिंदगी अल्लाह के नाम पर कुर्बान कर देंगे, तो उन्हें जन्नत में इनाम के तौर पर 72 हूरें मिलेंगी। वहीं, फिल्म का टीजर शेयर करते हुए निर्माता अशोक पंडित ने 4 जून को ट्वीट किया था, “हम आपके लिए हमारी फिल्म ’72 हूरें’ का फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह आपको पसंद आएगा।”

Check Also

Marco: 2024 Unni Mukundan Action Crime Malayalam Film

Marco: 2024 Unni Mukundan Action Crime Malayalam Film

Movie Name: Marco Directed by: Haneef Adeni Starring: Unni Mukundan, Yukti Thareja, Anson Paul, Sharafudheen, …