Ae Watan Mere Watan: 2024 Hindi Historical Biographical Drama

Ae Watan Mere Watan: 2024 Hindi Historical Biographical Drama

Ae Watan Mere Watan – Movie Name
Directed by: Kannan Iyer
Starring: Sara Ali Khan as Usha Mehta, Anand Tiwari, Sachin Khedekar, Abhay Verma, Sparsh Shrivastav, Alexx O’ Nell, Benedict Garrett, Godaan Kumar, Emraan Hashmi
Genre: Biography, DramaHistory
Running Time: 
133 Minutes
Release Date: 21 March, 2024
Production Company: Dharmatic Entertainment
Rating:
OTT Platform: Amazon Prime Video

A young girl who became important to the freedom fight of Indian independence.

Ae Watan Mere Watan: Overview

Ae Watan Mere Watan is an upcoming Hindi-language historical biographical drama film based on the life of Usha Mehta of India‘s struggle for freedom in 1942, a brave young girl starts an underground radio station to spread the message of unity, setting off a thrilling chase with the British authorities during the Quit India movement. It is directed, co-written by Kannan Iyer. The film is scheduled to be premier on 21 March 2024 on Amazon Prime Video.

Principal photography commenced in April 2023 and wrapped in May 2024.

Movie Trailer:

Movie Review:

आज की पीढ़ी के नौजवानों के लिए शायद इस बात पर यकीन करना भी आसान नहीं होगा कि आजादी की जंग के दौरान रेडियो ने कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जैसा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी आपसी बातचीत में कहते हैं कि 1857 के आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हम अंग्रेजों का मुकाबला इसलिए ही नहीं कर पाए, क्योंकि हमारे पास एक जगह से दूसरी जगह तक जल्द संदेश पहुंचाने के साधन नहीं थे। जबकि इंग्लिश फौज प्रोफेशनल तरीके से मुकाबला कर रही थी। इसलिए इस बार वे इसकी अहमियत समझकर अपनी रणनीति बनाते हैं।

‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान की है, जब इसे दबाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत ने गांधी और नेहरू समेत कांग्रेस के सारे बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया था। साथ ही कांग्रेस पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया। ऐसे में, कांग्रेस के कार्यकर्ता अंडरग्राउंड होकर आजादी की लड़ाई जारी रखते हैं। इस मुश्किल समय में आजादी की आवाज देश की अवाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की एक नौजवान कार्यकर्ता उषा मेहता (सारा अली खान) उठाती है।

अंग्रेजी शासन में जज जैसे बड़े ओहदे पर बैठे हरिमोहन मेहता (सचिन खेडेकर) भले ही अंग्रेजों का गुणगान करते ना थकते हों, लेकिन उनकी बेटी उषा देश की खातिर अपना घर भी छोड़ देती है। मशहूर स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया (इमरान हाशमी) की मदद से उषा और उसके दोस्त अपने रेडियो स्टेशन कांग्रेस रेडियो के माध्यम से जेल में बंद नेताओं की आवाज देशभर में पहुंचा देते हैं। क्रांतिकारियों की इस हरकत से अंग्रेजी हुकूमत तिलमिला उठती है और अपने अफसरों को किसी भी तरह इस रेडियो स्टेशन की आवाज को चुप कराने का हुक्म देती है। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

‘ऐ वतन मेरे वतन’ मूवी रिव्‍यू

अमूमन रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर करण जौहर इस बार आजादी की जंग से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने का दम दिखाया है। उन्होंने इस फिल्म का पहला लुक बीते साल इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में जारी किया था। फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर ने एक ऐसी कहानी पर फिल्म बनाई है, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है। हालांकि वह स्क्रिप्ट की कमजोरी व दमदार कलाकारों की कमी के चलते इस दिलचस्प कहानी को उतने खूबसूरत अंदाज में पर्दे पर नहीं उतार पाए।

फिल्म शुरुआत में दर्शकों की दिलचस्पी जगाती है, लेकिन उसे बनाए रखने में कामयाब नहीं होती। अगर कन्नन स्क्रिप्ट पर थोड़ी और मेहनत करते और उन्हें कलाकारों का भी साथ मिला होता है, तो वह एक शानदार फिल्म बना सकते थे। बावजूद इसके एक अनसुनी कहानी पर बनी यह फिल्म आपको उतनी पसंद नहीं आने पर भी इसे पूरा देखने का भरोसा दिलाती है।

बात कलाकारों की एक्टिंग की करें, तो सारा अली खान ने उन्हें मिले एक बहुत अच्छे मौके को गंवा दिया। काफी अरसे से एक अदद दमदार फिल्म देने की कोशिशों में जुटी सारा को अपनी अदाकारी पर खासी मेहनत करने की जरूरत है। इमरान हाशमी ने जरूर अपने लोहिया के गेस्ट रोल में चौंकाया है। बाकी कलाकारों ने भी अपने रोल में ठीकठाक काम किया है। फिल्म की सिनेमटोग्रफी व संगीत बहुत खास नहीं है।

क्‍यों देखें- अगर आप होली पर वीकेंड पर घर बैठे कुछ अलग तरह का सिनेमा देखना चाहते हैं, तो इस फिल्म को देख सकते हैं। हालांकि इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें।

Movie Songs:

Song Title: Qatra Qatra
Song Lyrics: Mukund Suryawanshi, Ravi Girri & Rohan Deshmukh
Music Composer: Mukund Suryawanshi
Singer(s): Sukhwinder Singh

Check Also

Khadaan: 2024 Indian Bengali Action Thriller Film, Trailer, Review

Khadaan: 2024 Indian Bengali Action Thriller Film, Trailer, Review

Movie Name: Khadaan Directed by: Soojit Rino Dutta Starring: Dev, Jisshu Sengupta, Barkha Bisht, Idhika …