OMG 2: 2023 Indian Hindi Satirical Comedy Drama, Trailer, Review

OMG 2: 2023 Indian Hindi Satirical Comedy Drama, Trailer, Review

अक्षय कुमार की OMG 2 सेंसर बोर्ड में अटकी, रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म: हाई कोर्ट ने ‘आदिपुरुष’ पर लगाई थी फटकार

यह साफ नहीं है कि OMG 2 के किन डायलॉग और दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। टीजर के एक दृश्य में भगवान श‍िव बने अक्षय कुमार रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं और उनके ऊपर यार्ड की पाइपलाइन से पानी की बौछार हो रही है। कई लोगों का मानना है कि इसी दृश्य के कारण फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी है।

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सेंसर बोर्ड में अटक गई है। फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। कुछ दृश्यों और डायलॉग पर आपत्ति जताई गई है। अब रिव्यू कमेटी का सिग्नल मिलने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी। पहले यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होनी तय थी। लेकिन ताजा घटनाक्रम के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी भी या नहीं।

OMG 2 का टीजर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया था। यह फिल्म 2012 में आई ‘OMG – Oh My God!’ का सीक्वल है। टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं। रेलवे के पानी से महादेव का अभिषेक करने जैसे कई दृश्य फिल्म के विवादित बताए जा रहे हैं। ऐसे में आदिपुरुष विवाद में हुई फजीहत के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है। आदिपुरुष पर बोर्ड को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार भी लगाई थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह सार्वजानिक नहीं हुआ है कि OMG 2 के किन डायलॉग और दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। टीजर के एक दृश्य में भगवान श‍िव बने अक्षय कुमार रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं और उनके ऊपर यार्ड की पाइपलाइन से पानी की बौछार हो रही है। कई लोगों का मानना है कि इसी दृश्य के कारण फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी है।

बताते चलें कि OMG 2 में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया है। अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम प्रमुख हैं। साल 2012 में रिलीज हुई OMG में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में थे। तब परेश रावल ने नास्तिक व्यक्ति कांजीलाल मेहता का किरदार निभाया था। इस बार फिल्म में वे नहीं हैं। इसी तरह OMG का उमेश शुक्ला ने किया था, लेकिन इसके सीक्वल के डायरेक्शन की बागडोर अमित राय के हाथों में है।

OMG 2 के टीजर में शुरुआत में आवाज गूँजती है – “ईश्वर है या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है, पर भगवान अपने बनाए हुए बन्दों में कभी भेद नहीं करता – फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या आस्तिक कांतिशरण मुद्गल।” साथ ही बैकग्राउंड में भगवान शिव के स्तोत्र की पंक्तियाँ ‘ॐ अथात्मानं शिवात्मानं श्री रुद्ररुपं ध्यायेत्’ बजती हुई सुनाई देती है। इसमें अक्षय कुमार की एंट्री गंगा नदी में स्नान करते हुए होती है।

बताया जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे, जैसे फिल्म के पहले हिस्से में उन्होंने श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। टीजर में आगे कहा जाता है, “…और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा अपने बन्दों तक खींच ही लाती है।” पंकज त्रिपाठी इसमें पूजा-पाठ करने वाले और ईश्वर में विश्वास रखने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाई देते हैं, जिनके परिवार पर कोई विपत्ति आ जाती है। फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं।

Check Also

Shabdham: 2025 Tamil Horror Thriller Film, Trailer, Review, Songs

Shabdham: 2025 Tamil Horror Thriller Film, Trailer, Review, Songs

Movie Name: Shabdham Directed by: Arivazhagan Venkatachalam Starring: Aadhi Pinisetty, Lakshmi Menon, Simran, Laila, Redin …