भारत के 7 सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक्स

भारत के 7 सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक्स

भारतीय रेल दुनियाँ की सबसे विस्तृत रेल सेवाओं में से एक है। भारतीय रेल की पटरियों का जाल पूरे भारत में लगभग 71 हज़ार मील में फैला हुआ है। यह हर साल लगभग 9 अरब लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुँचाती है। निःसंदेह छुक-छुक करती रेल में खिड़की पर बैठ कर खूबसूरत नज़रों को देखने से बेहतर कुछ भी नहीं है। भारतीय रेल कुछ ऐसी जगहों से होकर गुज़रती है जिन्हें आप दुनियाँ के सबसे खूबसूरत नज़ारों में जोड़ सकते है। आइये आपको दिखाते हैं भारतीय रेलवे के 7 ऐसे नज़ारे जिन्हें देख कर आप हैरान रह जाएंगे।

1234567
Next Prev
Darjeeling Himalayan Railwayदार्जलिंग-हिमालय से गुज़रती पटरियां

78 किलोमीटर का यह रेलवे ट्रैक दार्जलिंग में 1879 से 1881 के बीच बना था। यह रेलवे ट्रैक खूबसूरत जंगलों, वादियों और चाय के बागानों से होकर गुज़रता है। इस टॉय ट्रैन में बैठ कर आप कंचनजंघा की चोटी को निहार सकते हैं। इस जगह को यूनेस्को ने 1999 में वैश्विक संपदा घोषित कर दिया था। यहाँ से गुज़रता यह रेल ट्रैक अपने आप में गौरवान्वित करने वाला है।

1234567
Next Prev

Check Also

Celebrities Facebook Covers

Celebrities Facebook Covers

Celebrities Facebook Covers: We has thousands of celebrity covers for Facebook timeline Profile. These photos are updated very often. …