‘अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी को देना चाहती हूँ’ – 85 साल की बुजुर्ग महिला का ‘सीरियस’ वीडियो हो रहा वायरल
प्रधानमंत्री मोदी पेंशन देते हैं तो काम चलता है, इसलिए वह अपनी पूरी ज़मीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती हैं। अपनी यह गुज़ारिश लेकर वह वकील कृष्ण प्रताप सिंह के चेंबर में गईं। समझाने के बाद भी अपनी बात पर अड़े रह कर उन्होंने…
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली 85 वर्षीय बिट्टन देवी का कहना है कि उनके पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उनके परिवार में दो बेटे और बहु हैं और वह उनका बिलकुल ध्यान नहीं रखते हैं।
बिट्टन देवी ने कहा कि सालों बीत गए लेकिन वह जानने का प्रयास तक नहीं करते हैं कि वह किस हालात में हैं और उनकी मूलभूत आवश्यकताएँ कैसे पूरी होती हैं। उनका जीवनयापन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही वृद्धा पेंशन से हो रहा है। यही वजह है कि वह अपनी कुल 12 बीघा ज़मीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम करना चाहती हैं।
प्रधानमंत्री जी, UP की ये अम्मा अपनी सारी ज़मीन आपके नाम करना चाहती हैं. इनकी इच्छा सुनिए @narendramodi @PMOIndia #BittanDevi pic.twitter.com/fzkxwCIrGt
— Manak Gupta (@manakgupta) December 3, 2020
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी खूब चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह साफ़ तौर पर कहती हुई नज़र आ रही हैं कि उनके पति की मृत्यु के बाद वह बहुत परेशान थीं। उनके बच्चे उनका बिलकुल ध्यान नहीं रखते हैं, प्रधानमंत्री मोदी पेंशन देते हैं तो काम चलता है, इसलिए वह अपनी पूरी ज़मीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती हैं। अपनी यह गुज़ारिश लेकर वह मैनपुरी तहसील के अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह के चेंबर में गई थीं।
उन्होंने अधिवक्ता से इस मुद्दे पर बात की और कहा कि वह 12 बीघा ज़मीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती हैं। यह बात मौके पर मौजूद हर किसी के लिए हैरान करने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अधिवक्ता और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं थीं।
अंत में अधिवक्ता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे, तब कहीं जाकर बिट्टन देवी ने बात मानी। हालाँकि बुजुर्ग महिला अपनी बात पर टिकी हुई हैं और इस कारण से अधिवक्ता ने उन्हें दो दिन बाद वापस आने की बात भी कही है। फ़िलहाल बुजुर्ग महिला का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति स्नेह पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बना हुआ है।