पोप ने बिकनी मॉडल की तस्वीर को किया लाइक, मॉडल ने कहा – ‘कम से कम अब स्वर्ग तो जरूर जाऊँगी’
एक यूजर ने पोप पर कटाक्ष करते हुए उन्हें हस्तमैथुन की याद दिलाई। यह टिप्पणी पोप फ्रांसिस द्वारा की गई एक घोषणा के संदर्भ में थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हस्तमैथुन अब पाप नहीं है। इतना ही नहीं, उसने…
Pope Francis is horny as hell pic.twitter.com/znGdgyJWLv
— Barstool Sports (@barstoolsports) November 13, 2020
बारस्टूल स्पोर्ट्स नाम के सोशल मीडिया यूजर ने पोप फ्रांसिस की इस ऑनलाइन हरकत को न सिर्फ पकड़ा बल्कि अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर की। स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि पोप फ्रांसिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल “फ्रांसिस्कस (Franciscus)” ने बिकनी मॉडल नतालिया गैरीबोट्टो की सेक्सी तस्वीर को लाइक किया है।
जिस तस्वीर को पोप फ्रांसिस ने लाइक किया है, उसमें नतालिया एक सेक्सी ड्रेस पहने हुई हैं। इस ड्रेस में वो किसी कैथोलिक स्कूल की लड़की दिख रही हैं।
At least I’m going to heaven https://t.co/w3nMYWVR6T
— Natalia Garibotto (@NataaGataa) November 13, 2020
जब नतालिया से पोप फ्रांसिस द्वारा उनकी तस्वीर को लाइक किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुश होते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अब कम से कम स्वर्ग तो जा ही रही हूँ।”
इस पूरी घटना में हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि रोम के बिशप के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह ‘लाइक’ आकस्मिक हुआ या जानबूझकर कर। लेकिन पोप फ्रांसिस द्वारा लाइक किए गए इस फोटो के कुछ ही समय बाद, कैथोलिक चर्च के प्रमुख द्वारा इसे अन-लाइक कर दिया गया।
पोप द्वारा किसी सेक्सी फोटो को लायक किए जाने की घटना के बाद हर तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यूजर ने पोप के खिलाफ स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर करने वाले बारस्टूल स्पोर्ट्स की ही आलोचना कर दी। तो किसी ने पोप को अपने जैसा कहा।
Homie’s got 83 years to catch up on pic.twitter.com/CTvRiruhon
— Coach Hags (@HagsCity) November 13, 2020
एक यूजर ने पोप पर कटाक्ष करते हुए उन्हें हस्तमैथुन की याद दिलाई। यह टिप्पणी पोप फ्रांसिस द्वारा की गई एक घोषणा के संदर्भ में थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हस्तमैथुन अब पाप नहीं है। इतना ही नहीं, उसने स्क्रीनशॉट ट्वीट में साझा भी किया।
I mean hey at least it’s not kids
— Qevyn Jawncin (@QevynJ) November 13, 2020
कुछ ट्विटर यूजर ने पादरियों के द्वारा बच्चों के यौन शोषण को ध्यान में रख कर पोप फ्रांसिस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। इसी संदर्भ में एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कम से कम यह बच्चा नहीं है।”