2025 महाकुंभ मेला की तैयारियाँ शुरू

2025 महाकुंभ मेला की तैयारियाँ शुरू

2500 हेक्टेयर में मेला, 40 करोड़ श्रद्धालु: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने की तैयारियाँ आरंभ, श्रद्धालुओं के लिए 5000 नए लक्जरी बसों का इंतजाम

2025 महाकुंभ की तैयारियाँ शुरू: साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियाँ अभी से होनी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बताया है कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित (ट्रिपल SSS की) थीम पर होगा। इसके मेले का आयोजन 2500 हेक्टेयर में किया जाएगा जबकि अनुमान है कि 40 करोड़ श्रद्धालु यहाँ पहुँच सकते हैं, जिनकी सुविधा के लिए रोडवेज विभाग से 5000 नई बसों को खरीद रहा है।

2025 महाकुंभ मेला की तैयारियाँ शुरू

भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश) के ट्विटर हैंडल से जहाँ आज बताया गया कि इस बार का महाकुंभ किस थीम पर होगा। वहीं उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग को लेकर खबर आई कि वे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5000 बस खरीदेंगे। इनमे से 1575 बस तो 2023 में ही खरीद ली जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज के एमडी संजय कुमार के मुताबिक बसों को खरीदने को लेकर यूपी रोडवेज विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके अनुसार मार्च 2023 तक 1575 बसों की खरीदी जाएँगी जिनमें 1200 के लगभग फ्लीट में शामिल होंगी जबकि बाकी बची अप्रैल-मई में फ्लीट में शामिल होंगी। संजय कुमार ने जानकारी दी कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच यूपीएसआरटीसी अपने स्रोत से और कुछ शासकीय बजट के सहयोग से 2 हजार नई बसें खरीदेगा।

इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक 1500 और बसें ली जाएँगी। इस तरह महाकुंभ से पहले कुल मिलाकर 5000 यूपी रोडवेज खरीदेगा। ये सारी बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। सरकार इसके लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

बता दें कि 2025 के मुकाबले इस वर्ष महाकुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में सीएम योगी ने ही यूपी रोडवेज को निर्देश दिया था कि वह अपनी तैयारी पूरी रखें जिसके बाद ये बसें खरीदनें की बात सामने आई है।

Check Also

Indian Sikh pilgrims arrive in Pakistan to celebrate Guru Nanak Dev jayanti

Indian Sikh pilgrims arrive in Pakistan to celebrate Guru Nanak Dev jayanti

Over 2,550 Sikh pilgrims from India arrived at Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan’s Punjab province …