Republic day in India is celebrated every year with great pride on 26th of January to honour the Constitution of India as it came into force on the same day in the year 1950. It had replaced the Government of India Act, 1935 into the governing document of India. On this day, national holiday is declared by the Indian Government. The new Indian Constitution was sketched and approved by the Indian Constituent Assembly and decided to celebrate it on 26th of January every year as India became a republic country.
बह्मपुत्र नदी के बीच स्थिति मंजूदी द्वीप की झलक असम की झांकी में देखने को मिला।
आयुष मंत्रालय की झांकी
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की झांकी में उन योजनाओं का जिक्र किया गया, जो सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। झांकी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का प्रदर्शन किया गया।
वित्तिय सेवा विभाग की झांकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘जन धन’ पर आधारित थी। इस योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त 2014 को की थी।
गुजरात की झांकी लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित थी। गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास सरदार पटेल की एक प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया जा रहा है। यह विश्र्व की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। इसकी लंबाई 182 मीटर बताई जाती है।
हरियाणा के झांकी में सेंचुरी में आने वाले स्वदेशी और प्रवासी पक्षियों का दृश्य देखने को मिला। यहां हर साल ढेरों प्रवासी पक्षी आते हैं, जिन्हें यहां बेहद करीब से देखा जा सकती है।
रेल मंत्रालय की झांकी थी, जिसमें रेलवे के आधुनिकरण का जिक्त्र था। इस झांकी में हाइ स्पीड ट्रेन को दिखाया गया।
जम्मू-कश्मीर की झांकी में वहां के लोक नृत्य की झलक देखने को मिली।
कर्नाटक की झांकी में वहां के खिलौना उद्योग की झलक देखने को मिली। झांकी में राजा रानी के सुंदर और रंगबिरंगे खिलौनों ने सबका मन मोह लिया।
औधोगिक नीति और संवर्धन विभाग की झांकी की थीम मैक इन इंडिया थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को मैन इन इंडिया प्रोग्राम लॉन्च किया था। इस झांकी में स्मार्ट सिटी की भी झलक देखने को मिली, जिसका निर्माण तीन शहरों में किए जाने की योजना है।
पंचायती राज मंत्रालय की झांकी में आदर्श ग्राम योजना और पंचायतों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को प्रदर्शित किया गया।
उत्तर प्रदेश की झांकी में अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह का दरबार देखने को मिला।
उत्तराखंड की झांकी की थीम केदारनाथ धाम रहा। देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम ख्0क्फ् में आई जल प्रलय से काफी प्रभावित हुआ।
Schoolchildren perform during the full dress rehearsal of the Republic Day parade in New Delhi on January 23, 2016
Uttarakhand’s tableau drives past on the Rajpath during the full dress rehearsal for the Republic Day parade on January 23, 2016
These images are so nice. Thanks for sharing this article. Republic Day Images.