Basant Panchami Images For Students

Basant Panchami Images For Students And Children: ‘Vasant Panchami‘ (also called Basant Panchami) refers to the following festivals: the religious Hindu festival of Saraswati Puja also called Shree Panchami; Sufi Basant observed in Sufi shrines; the seasonal spring festival of Vasant Panchami observed in many regions; the Basant Festival of Kites of the Punjab region; observance in Gurdwaras as a Sikh festival; the birthday of the Deo-Sun God in Bihar and a harvest festival. The festivals are celebrated on the fifth day of Magha.

Basant Panchami Images For Students And Children

शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन रेवती नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेगा। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है। इस पर्व का शिक्षा और संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोग साल भर इंतजार करते हैं। इस दिन देश भर में शिक्षक और छात्र मां सरस्वती की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान बनाने की प्रार्थना करते हैं। मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। मान्यता है कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थी, और इसीलिए इस तिथि को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भारत के साथ-साथ पश्चिमोत्तर बांग्लादेश और नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और उनका आर्शीवाद मिलता है। बसंत पंचमी में मां सरस्वती को पीले रंग के भोग और फूल अर्पण किए जाते हैं। आइए आपको बताते हैं बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त, भोग और महत्व।

Check Also

APJ Abdul Kalam Images

APJ Abdul Kalam Images: APJ Abdul Kalam Stock Photos

APJ Abdul Kalam Images: Avul Pakir Jainulabdeen “A. P. J.” Abdul Kalam (15 October 1931 …