आलू बोला

Vegetable Poemआलू बोला मुझको खा लो,

मैं तुमको मोटा कर दूंगा।

पालक बोली मुझको खा लो,

मैं तुमको ताक़त दे दूंगी।

गोभी, मटर, टमाटर बोले,

अगर हमें भी खाओगे,

खूब बड़े हो जाओगे।

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …