उनपर कोई और चले।
मुझे चाहिए वह रास्ता जिसमें
कांटें हों, कंकर और पत्थर हों
जो भयानक जंगलो से गुजरे
उस पार कोई ऐसा सूरज है
कोई ऐसी दुनिया है
जो किसी ने नहीं देखी है।
शायद मै मर जाऊं,
घायल होकर गिर जाऊं!
तो क्या?
मुझे चाहिए वह रास्ता जिसमें
कांटें हों, कंकर और पत्थर हों
जो भयानक जंगलो से गुजरे
उस पार कोई ऐसा सूरज है
कोई ऐसी दुनिया है
जो किसी ने नहीं देखी है।
शायद मै मर जाऊं,
घायल होकर गिर जाऊं!
तो क्या?
Yes Virginia, There is a Santa Claus: We take pleasure in answering at once and …