अरी छोड़ दे सजनि‍या - नागिन

अरी छोड़ दे सजनि‍या – नागिन

अरी छोड़ दे सजनि‍या छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

आशाओं का मांजा लगा रंगी प्‍यार से डोरी
तेरे मोहल्‍ले उड़ते उड़ते आई चोरी चोरी
बैरी दुनि‍या कहीं ना तोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे,
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

Nagin - Movie 1954अरमानो की डोर टूटने खड़े हैं दुनि‍या वाले, बांके चरखी वाले
उसे नील गगन में छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे,
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

दि‍ल की चली संग हवा के बलखाती इठलाती,
सैंया बलखाती इठलाती
चीर के बैरी जग का सीना गीत प्‍यार के गाती,
देखो गीत प्‍यार के गाती
है कि‍समें इतना जोर जो काटे डोर सामने आए ना
फि‍र मेरी अटरि‍या पे छोड़ दे पतंग सैयां छोड़ दे
ऐसे छोडू ना सजनि‍याँ नैनवा की डोर पहले जोड़ दे
सैयां छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे
गोरी नैनवा की डोर पहले जोड़ दे
सैयां छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे…

∼ राजेंद्र कृष्णा

चित्रपट : नागिन (1954)
गीतकार : राजेंद्र कृष्णा
संगीतकार : हेमंत कुमार
गायक : लता मंगेशकर, हेमंत कुमार
सितारे : प्रदीप कुमार, वैजयंती माला, जीवन, मुबारक, सुलोचना

Nagin is a 1954 film starring Vyjayanthimala and Pradeep Kumar, directed by Nandlal Jaswantlal with hit musical score by Hemant Kumar.

Two Adivasi tribes are in conflict for the local economic rights. The daughter of the Nagi tribe’s chief, Mala (Vyjayanthimala) vows to kill the son of the Ragi tribe’s chief, Sanatan (Pradeep Kumar) as revenge. Trespassing the enemy territory, she is mesmerized by music of a flute (played by the musician Kalyanji Virji Shah). Coming closer, she finds out that the singer is Sanatan. They fall in love, but find it difficult to appease the enmity between the two tribes and to resist the attempts of the villain Prabir (Jeevan) to marry Mala.

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …