दर्द का रिश्ता 1982 में बनी हिन्दी भाषा की फ़िल्म है। यह एक डॉक्टर दंपत्ति पर आधारित है जिसमे पत्नी न्यूयार्क में रहकर कैंसर के इलाज की कशिश करती है वह पति मुंबई में कार्य करने के लिए भारत लोट आते है, इसी कारण वोह तलाक ले लेते है। बाद में उनकी बेटी खुद कैंसर रोग से घिर जाती है।
हम्म हम्म हम्म हम्म
बाप की जगह माँ ले सकती है
माँ की जगह बाप ले नहीं सकता लोरी दे नहीं सकता
सो जा सो जा, सो जा सो जा
बाप की जगह माँ ले सकती है
माँ की जगह बाप ले नहीं सकता लोरी दे नहीं सकता
सो जा सो जा, सो जा सो जा
सच कितने बदसूरत होते हैं सपने खूबसूरत होते हैं
सच कितने बदसूरत होते हैं सपने खूबसूरत होते हैं
तू हर सच को भुलाके इन सुन्दर सपनो में खो जा
सो जा सो जा, सो जा सो जा
बाप की जगह माँ ले सकती है
माँ की जगह बाप ले नहीं सकता लोरी दे नहीं सकता
सो जा सो जा, सो जा सो जा
सिसकिया न भर हौले हौले रोना है तो जी भर के रो ले
सिसकिया न भर हौले हौले रोना है तो जी भर के रो ले
ओर जरा सा, ओर जरा सा मेरे पास तू हो जा
सो जा सो जा, सो जा सो जा
एक शहर है चाँद की बिंदिया में
मिलें जहान सब बिछड़े निंदिया में
एक शहर है चाँद की बिंदिया में
मिलें जहान सब बिछड़े निंदिया में जा मिला
आ तू अपनी माँ से साथ पवन के सो जा
सो जा सो जा, सो जा सो जा
हम्म हम्म हम्म हम्म
बाप की जगह माँ ले सकती है
माँ की जगह बाप ले नहीं सकता लोरी दे नहीं सकता
सो जा सो जा, सो जा सो जा सो जा सो जा, सो जा सो जा
~ आनंद बक्षी
Film: Dard Ka Rishta (1983)
Singer: Kishore Kumar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Rahul Dev Burman
Actors: Sunil Dutt, Samita Patil