मुँह में पानी ले आता अचार।
बूढ़े- बच्चे सब को भाता अचार,
घर में बनाया जाता अचार।
बना बनाया भी आता अचार,
कई चीज़ो का बनता अचार।
आम, मिर्च, आंवला, निंबू, गाजर,
शलगम, कटहल का बनता अचार।
कई मसालों के पड़ने से चटपटा,
स्वादिष्ट तीखा बन पाता अचार।
आचार- चटनी अधिक न खाना,
गला भी पकड़ लेता है अचार।
~ अोम प्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!