भालू की शादी

Bhalu Ki Shaadiभालू की शादी में आए,

बन्दर और बटेर।

हाथी आया, अजगर आया,

आया बूढ़ा शेर।

बन्दर ने ढोलकी बजाई,

कोयल ने शहनाई।

बिल्ली मौसी बेहद खुश थी,

खाकर दूध–मलाई।

Check Also

Weekly Bhavishyafal

साप्ताहिक भविष्यफल दिसंबर, 2024: पंडित असुरारी नन्द शांडिल्य

साप्ताहिक भविष्यफल 22 – 28 दिसंबर, 2024: पंडित असुरारी नन्द शांडिल्य – एस्ट्रोलॉजिकल बर्थ चार्ट के …