हमको जान से प्यारा है,
दुनिया में सबसे न्यारा यह,
सबकी आंखों का तारा है।
मोती हैं इसके कण- कण में,
बूँद- बूँद में सागर है,
प्रहरी बना हिमालय बैठा,
धरा सोने की गागर है,
भूमि ये अमर जवानों की है,
वीरों के बलिदानों की,
रत्नों के भंडार भरे हैं,
गाथा स्वर्णिम खानों की,
सत्य, अहिंसा, शांति बाँटता,
इसकी शान तिरंग़ा है,
गोद खेलती नटखट नदियाँ,
पावन यमुना- गंगा है,
चंदन की माटी से महके,
मातृभूमि को वंदन है,
कोटि-कोटि भारतवालों का,
सुंदर, सा यह नंदन है।
दुनिया में सबसे न्यारा यह,
सबकी आँखों का तारा है,
हमको जान से प्यारा यह,
भारत देश हमारा है।
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!