भौंचक - ओम प्रकाश बजाज

भौंचक – ओम प्रकाश बजाज

मुन्ना – मुन्नी भौंचक हो कर,
ताकते ही रह जाते हैं।

दादा जी अपने बचपन की,
जब बातें उन्हें सुनाते हैं।

घी दूध आनाज फल सब्जियां,
कितने सस्ते मिलते थे।

कितनी कम आय में तब,
परिवार के खर्चें चलते थे।

टि. वी. कंप्यूटर, मोबाइल का तो,
नाम सुनने में नहीं आया था।

बिग बाज़ार और मॉल नहीं थे,
भीड़ भाड़ और जाम नहीं थे।

आज के साधन सुविधा नहीं थीं,
आज की चिंताए दुविधाऍ नहीं थी।

~ ओम प्रकाश बजाज

Check Also

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas: Blue Christmas in the Western Christian tradition, is a day in the Advent …