चल प्यार करेगी – आनंद बक्षी

ओ लड़के दीवाने, कहा से आया तू,
दुल्हन को ले जाने कहा से आया तू..

चल प्यार करेगी,
हा जी हा जी,
मेरे साथ चलेगी,
ना जी ना जी…

अरे तू हा कर या ना कर तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठाकर ले जायेगे
डोली मे बिठाकर ले जायेगे

हम घर मे कही छुप जायेगे
संग तेरे नही हम आयेगे

हो, चल प्यार करेगी
हा जी हा जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी…

अरे तू हा कर या न कर तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठाकर ले जायेंगे
अरे डोली मे बिठाकर ले जायेंगे

हम घर मे कही छुप जायेगे
संग तेरे नही हम आयेगे

चल प्यार करेगी
हा जी हा जी…

ओ गोरे गोरे मुखड़े वाली, ओ काले काले नैनो वाली
मान मेरा एहसान के मैने हा कर दी
तू वर्ना कुंवारी रह जाती,
यह शादी हमारी रह जाती..
चल प्यार करेगी
हा जी हा जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी…

जा मै नही करती शादी वादी
मुझको प्यारी है यह आज़ादी
मै तो अपने बाबुल के बागो की बुलबुल हू
बस तुझसे मुझे यह कहना है,
पिंजरे मे मुझे नही रहना है..

चल प्यार करेगी
हा जी हा जी
ओ मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी…

आंखो से काजल ले जायेगे
जुल्फो के बादल ले जायेगे
अरे हम आये है दूर से यू वापस न जायेगे
हम अपनी सजनिया ले जायेगे,
अरे हम अपनी दुल्हनिया ले जायेगे..

चल प्यार करेगी
हा जी हा जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी…

अरे तू हा कर या ना कर तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठाकर ले जायेगे
डोली मे बिठाकर ले जायेगे
हम घर मे कही छुप जायेगे
संग तेरे नही हम आयेगे

हम अपनी सजनिया ले जायेगे,
हम अपनी दुल्हनिया ले जायेगे…

∼ आनंद बक्षी

चित्रपट : जब प्यार किसी से होता है (१९९८)
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : जतिन ललित
गायक : अलका याज्ञिक, सोनु निगम
सितारे : सलमान खान, ट्विंकल खन्ना

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …