चंदा ओ चंदा – ओम प्रकाश बजाज

चंदा ओ चंदा – ओम प्रकाश बजाज

चंदा ओ चंदा
तू है कितना प्यारा,
सबकी आखों का है तू दुलारा,

चंदा ओ चंदा….
तू तो है नित न्यारा,
रोशन करता है रत जग सारा,

चंदा ओ चंदा….
बताता कोई तुझे मामा हमारा,
हम चाहें सिर्फ तुझे अपना बनाना,

चंदा ओ चंदा….
होता है जब उपवास माँ का,
तब क्यों इतनी देर लगाता,

चंदा ओ चंदा….
तू है कितना प्यारा,
सबकी आँखों का है तू दुलारा

~ ओम प्रकाश बजाज

Check Also

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas: Blue Christmas in the Western Christian tradition, is a day in the Advent …