छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी - प्रेम धवन

छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी: प्रेम धवन का देश प्रेम गीत

Hum Hindustani is a 1960 Hindi movie produced by Sashadhar Mukherjee and directed by Ram Mukherjee. The film stars Sunil Dutt, Joy Mukherjee, Asha Parekh, Jagirdar, Helen, Leela Chitnis, Agha, Prem Chopra and Sanjeev Kumar in his debut. The film is a remake of “Basu Parivar” (1952). The film about clash of Indian feudalism and modern youth during in the Nehruvian era, symbolished by the song, “छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी” (Let go old stories) sung by Mukesh, with music by Usha Khanna and written by IPTA poet, Prem Dhawan.

The films music is by Usha Khanna. Although, one source has indicated that the film did “above average” business at the box office, Helen said that because the film “flopped,” she wasn’t offered character roles after this film, until later in career and was typecast as a dancer.

छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी: नए दौर का देश प्रेम गीत

छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे मिल कर नयी कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी…

आज पुरानी जंजीरों को तोड़ चुके है
क्या देखे उस मंजिल को जो छोड़ चुके है
चाँद के दर पे जा पंहुचा है आज ज़माना
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके है
नया खून है नयी उमंगें अब है नयी जवानी

हमको कितने ताजमहल है और बनाने
कितने ही अजन्ता है, हमको और सजाने
अभी पलटना है रुख कितने दरियाओ का
कितने पर्वत राहो से है आज हटाने
आओ मेहनत को अपना इमान बनाये
अपने हाथों से अपना भगवान बनाये
राम की इस धरती को, गौतम की इस भूमि को
सपनो से भी प्यारा हिंदुस्तान बनाये
नया खून है नयी उमंगें अब है नयी जवानी

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा के…
दीप जलाये है कितने दीप बुझा के…
मिली है आज़ादी तो, इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के…

हर जर्रा है मोती आँख उठाकर देखो
मिटटी में है सोना हाथ बढाकर देखो
सोने की ये गंगा है, चाँदी की जमुना
चाहो तो पत्थर पे धान उगाकर के देखो

नए दौर में लिखेंगे मिल कर नयी कहानी…

प्रेम धवन

चित्रपट: हम हिंदुस्तानी (१९६०)
गीतकार: प्रेम धवन
संगीतकार: उषा खन्ना
गायक: मुकेश चंद माथुर (मुकेश)
निर्देशक: राम मुख़र्जी
सितारे: सुनील दत्त, जॉय मुख़र्जी, आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा, हेलेन, लीला चिटनीस, संजीव कुमार

Check Also

Diwali Diya: Hindu Culture & Tradition

Diwali Diya: Earthen Lamps For Diwali Decoration

Diwali Diya: Diya is a small earthen lamp primarily lit during Diwali, the festival of …