Inspirational Hindi Poem to Light Up Your Life

Inspirational Hindi Poem to Light Up Your Life चिराग जलते रहें

उजालों के नाम जब तक ना आये पैगाम,
मयस्सर हो ना रौशनी हर बाम चिराग जलते रहें।

अँधेरे खुद ही दामन ओढ़ लें आकर शुआओं के,
नूरानी जब तक न हो हर गम चिराग जलते रहें।

हमारी आँख में चमके चिराग अपनी मोहब्बत के,
दिलों में प्यार के सुबहो – शाम चिराग जलते रहें।

सजा लो लाख लड़ियाँ चमकीली दर ओ दीवारों पे,
पर अपने दहलीज़ पे घी का राम चिराग जलते रहें।

दोस्तों दिवाली मुबारक हो अनदु दिवाली मुबारक,
चला दें रिश्तों को नया आयाम चिराग जलते रहें।

रौशनी जो भी दे “दीपक” बस वो ही मशहूरियत पाएं,
ख्याल हो, ना किसी राह गुमनाम चिराग जलते रहें।

दीपक शर्मा Poet & Astro-Consultant, Address: 186, 2nd Floor, Sector 5, Vaishali, Ghaziabad – 201010 (U.P)

आपको दीपक शर्मा जी की यह कविता “चिराग जलते रहें” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …