दीवाना ले के आया है – मजरुह सुलतानपुरी

दीवाना ले के आया है दिल का तराना
देखो कही यारों ठुकरा न देना, मेरा नज़राना

आज का दिन है कितना सुहाना, झूम रहा प्यार मेरा
पूरे हो दिल की सारी मुरादें, खुश रहे यार मेरा
चाँद सा जीवन साथी मुबारक, जीवन में आना

अपने भी हैं कुछ ख्वाब अधूरे, कौन अब गिने कितने
सच तो ये है मेरे दोस्त के सपने भी है मेरे अपने
उस की खुशी अब मेरी खुशी है, ऐ दिल-ए-दीवाना

∼ मजरुह सुलतानपुरी

चित्रपट : मेरे जीवन साथी (१९७२)
गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गायक : किशोर कुमार
सितारे : राजेश खन्ना, तनूजा, के.यन. सिंह, हेलेन, सुजीत कुमार, बिंदु, सुलोचना, उत्पल दत्त

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …