Ajay-Atul Gogavale Ganesh Chaturthi Devotional Bollywood Song देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा – अमिताभ भट्टाचार्य

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
ज्वाला सी जलती है आँखो मे जिसके भी
दिल मे तेरा नाम है
पर्वा ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अंबर सितारे, उसकी नज़रे उतारे
डर भी उससे डरा रे, जिसकी रखवालिया रे
करता साया तेरा हे देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

तेरी भक्ति तो वरदान है, जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो देवा तुझसे जो अन्जान है
यूँ तो मूषक सवारी तेरी, सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो, कभी ज्योती ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो खुद सिकंदर हुआ रे
भूल के ये जहां रे, जिस किसी ने यहाँ रे
साथ पाया तेरा हे देवा श्री गणेशा

तेरी धूलि का टीका किए, देवा जो भक्त तेरा जिए
उसे अमृत का है मोह क्या, हँस के विष का वो प्याला पिए
तेरी महिमा की छाया तले, काल के रथ का पहिया चले
एक चिंगारी प्रतिशोध से खड़ी रावण की लंका जले
शत्रुओं की कतारें एक अकेले से हारे
कण भी परबत हुआ रे, श्लोक बन के जहाँ रे
नाम आया तेरा हे देवा श्री गणेशा

गणपति बप्पा मोरया

~ अमिताभ भट्टाचार्य

चित्रपट: अग्निपथ (2012)
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
गायक: अजय गोगावले
संगीतकार: अजय – अतुल
Actors: Hrithik Roshan, Priyanka Chopra

Check Also

Chinese Valentine's Day: Qi Qiao Jie Festival

Chinese Valentine’s Day: Qi Qiao Jie Festival Date, History

Chinese Valentine’s Day: Valentine’s Day, the annual tribute to romantic love, is fast approaching. Florists, …