एक चिड़िया के बच्चे चार

Sparrows Family

एक चिड़िया के बच्चे चार,

घर से निकले पंख पसार।

पूरब से पश्चिम को जाएँ,

उत्तर से फिर दक्षिण को आएं।

घूमघाम जब घर को आएं,

मम्मी को एक बात सुनाएं।

देख लिया हमने जग सारा,

अपना घर है सबसे प्यारा।

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …