गुड़िया – महजबीं

Gudiyaमेरी गुड़िया बहुत प्यारी
नाम उसका राजकुमारी।

पहले थी मैं कितनी अकेली
अब यह है मेरी सहेली।

Gudiyaकरती है मुझसे बातें
दिन भर भी हम साथ बिताते।

काटते हैं अब दिन कितने अच्छे
नहीं थे पहले उतने अच्छे।

∼ महजबीं

Check Also

अनोखी दोस्त: देवांश गाँव आया और उसकी दोस्ती हो गयी नन्ही से

अनोखी दोस्त: देवांश गाँव आया और उसकी दोस्ती हो गयी नन्ही से

अनोखी दोस्त: देवांश के दादा जी और दादी जी गांव में जमीदार थे। एक दिन …