हाथी बोला – दिविक रमेश

Elephant Sketchसूँड उठा कर हाथी बोला
बोला क्या तन उसका डोला
बोला तो मन मेरा बोला
देखो देखो अरे हिंडोला

“आओ बच्चो मिलजुल आओ
आओ बैठो तुम्हें डुलाऊँ
मस्त मस्त चल, मस्त मस्त चल
झूम झूम कर तुम्हें घुमाऊँ

घूम घूम कर, झूम झूम कर
ले जाऊँगा नदी किनारे
सूँड भरूँगा पानी से मैं
छोडूँगा तुम पर फव्वारे।”

∼ डॉ. दिविक रमेश

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …