हौसले हर पंछी में नहीं होते
सिर्फ बहार ही तो नहीं बाग में
ठूंठ भी यहां कम नहीं होते
सीप में बने मोती
हर बूंद के ऐसे मौके नहीं होते
आंख में आंसू होंठों पर मुसकान
ऐसे दीवाने भी कम नहीं होते
जहां जाएं रोने के लिए
ऐसे कोने हर घर में नहीं होते
मरने के तो बहुत हैं
मगर जीने के बहाने कम नहीं होते
बयां कर शिकायत
हर गिरते को संभालने वाले नहीं होते
~ रेखा चंद्रा
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!