साल 1985 में जनरल ज़िया उल हक़ के फ़रमान के तहत औरतों के साड़ी पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। पाकिस्तान की मशहूर गुलुकारा इक़बाल बानो ने एहतिजाज दर्ज कराते हुए लाहौर के एक स्टेडियम में काले रंग की साड़ी पहन कर 50000 सामईन के सामने फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की ये नज़्म गाई। नज़्म के बीच बीच में सामईन की तरफ़ से ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
हम देखेंगे: फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म
लाज़िम है कि हम भी देखेंगे
वो दिन कि जिसका वादा है
जो लोह-ए-अज़ल[1] में लिखा है
जब ज़ुल्म-ओ-सितम के कोह-ए-गरां [2]
रुई की तरह उड़ जाएँगे
हम महकूमों[3] के पाँव तले
ये धरती धड़-धड़ धड़केगी
और अहल-ए-हकम[4] के सर ऊपर
जब बिजली कड़-कड़ कड़केगी
जब अर्ज-ए-ख़ुदा के काबे से
सब बुत[5] उठवाए जाएँगे
हम अहल-ए-सफ़ा[6], मरदूद-ए-हरम[7]
मसनद पे बिठाए जाएँगे
सब ताज उछाले जाएँगे
सब तख़्त गिराए जाएँगे
बस नाम रहेगा अल्लाह[8] का
जो ग़ायब भी है हाज़िर भी
जो मंज़र[9] भी है नाज़िर[10] भी
उट्ठेगा अन-अल-हक़[11] का नारा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
और राज़ करेगी खुल्क-ए-ख़ुदा[12]
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
शब्दार्थ
- विधि के विधान
- घने पहाड़
- रियाया या शासित
- सताधीश
- सत्ताधारियों के प्रतीक पुतले
- साफ़ सुथरे लोग
- धर्मस्थल में प्रवेश से वंचित लोग
- ईश्वर
- दृश्य
- देखने वाला
- मैं ही सत्य हूँ या अहम् ब्रह्मास्मि
- आम जनता
“Hum Dekhenge” by Iqbal Bano
ग़ौरतलब है कि ज़िया के दौर में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए साड़ी पहनना प्रतिबंधित था क्योंकि इसे ग़ैर-इस्लामी क़रार दिया गया था। इक़बाल बानो ने तानाशाही का विरोध करते हुए काले रंग की सारी पहन कर ये नज़्म गाई थी। उसी प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग चोरी छुपे पाकिस्तान से स्मगल की गई और फिर पूरी दुनिया तक ये नज़्म पहुंची।
Sab Buth Uthwaaey Jaayenge – Rizwan Ahmed
[Face To Face YouTube Channel: youtube.com/channel/UCYldxBSTvUwJiw3haNlbccw]बस नाम रहेगा Allah का? Faiz Ahmed Faiz की Hum Dekhenge नज्म की आड़ में खुल गया इसलामी तिलस्म! 3 January, 2020
[India Speaks Daily YouTube Channel: youtube.com/channel/UCUnYd8AViF5MpVVisqd_KzA]Leftist HYPOCRISY: Vande Mataram VS La Ilaha Illallah(CAA / NRC Protests)
[The Sham Sharma Show YouTube Channel: youtube.com/channel/UCs0kMbzhUYV2lhIV7xoWhoA]
Is Faiz poetry not debatable? Faiz position on Pakistan – Tahir Gora & Anis Farooqui @TAGTV
[Tahir Gora YouTube Channel: youtube.com/channel/UC5J3k88h0uvSW1R_rymKirQ]