बगल में जूता
पहने तो करता है जुर्म
उड़ उड़ आवे, दाना चुगे
उड़ जावे चिड़िया फुर्र
अगले मोड़ पर मौत खड़ी है
अरे मरने की भी क्या जल्दी है
हार्न बजा कर आ बगिया में
दुर्घटना से देर भली है
दोनों तरफ से बजती है यह
आए हाए जिंदगी क्या ढोलक है
हार्न बजा कर आ बगिया में
अरे थोड़ा आगे गतिरोधक है
अरे चल चल उड़ जा फुर्र फुर्र
इब्नबतूता,
बगल में जूता
पहने तो करता है जुर्म
उड़ उड़ आवे, दाना चुगे
उड़ जावे चिड़िया फुर्र