इनकम टैक्स पर हिंदी हास्य कविता: ये कहाँ आ गए हम

इनकम टैक्स पर हिंदी हास्य कविता: ये कहाँ आ गए हम

इनकम टैक्स क्या है? इनकम टैक्स कामकाजी लोगों द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाने वाला टैक्स होता है। अधिकतर सरकारें अपने अधिकारक्षेत्र की सभी कंपनियों की फाइनेंशियल आय पर टैक्स लगाती हैं। सरकार की सभी गतिविधियों के लिए पैसों का इंतजाम मुख्य रूप से टैक्स से ही होता है। सभी बिज़नेस और व्यक्तियों को हर साल इनकम टैक्स रिटर्न दायर करना होता है ताकि पता चल सके कि उन्हें टैक्स चुकाना है या फिर वे टैक्स रिफंड पाने के पात्र हैं।

यह इनकम टैक्स, जिसका आपको भुगतान करने की आवश्यकता है, कई मानदंडों पर निर्भर करता है जिसमें आय, आय की राशि, आपकी उम्र, और इन्वेस्टमेंट जिन पर टैक्स कटौती के तहत विचार किया जाता है। आमतौर पर आपके नियोक्ता आपका इनकम टैक्स काट लेते हैं। अपने टैक्स पहले से घोषित करने से आप बाद में टैक्स रिफंड के लिए एप्लाई करने से बच जाते हैं।

इनकम टैक्स पर हिंदी हास्य कविता

मैं और मेरी कमाई,
अक्सर ये बातें करते हैं,
टैक्स न लगता तो कैसा होता?

तुम न यहाँ से कटती,
न तुम वहाँ से कटती,

ना मैं उस बात पे हैरान होता,
सरकार उस बात पे तिलमिलाती,

टैक्स न लगता तो ऐसा होता,
टैक्स न लगता तो वैसा होता…

मैं और मेरी कमाई,
“ऑफ़ शोर” ये बातें करते हैं…

ये टैक्स है या मेरी तिज़ोरी खुली हुई है?
या आईटी की नज़रों से मेरी जेब ढीली हुई है,

ये टैक्स है या सरकारी रेन्सम,
कमाई का धोखा है या मेरे पैसों की खुशबू,

ये इनकम की है सरसराहट
कि टैक्स चुपके से यूँ कटा,
ये देखता हूँ मैं कब से गुमसुम,
जब कि मुझको भी ये खबर है,
तुम कटते हो, ज़रूर कटते हो,
मगर ये लालच है कि कह रहा है,
कि तुम नहीं कटोगे, कभी नहीं कटोगे,…

मज़बूर ये हालात इधर भी हैं, उधर भी,
टैक्स बचाई, कमाई इधर भी है, उधर भी,
दिखाने को बहुत कुछ है मगर क्यों दिखाएँ हम,
कब तक यूँही टैक्स कटवाएं और सहें हम,
दिल कहता है आईटी की हर रस्म उठा दें,
सरकार जो है उसे आज बता दें,
क्यों टैक्स में सुलगते रहें, आईटी को बता दें,

हाँ, हम टैक्स पेयर हैं,
टैक्स पेयर हैं,
टैक्स पेयर हैं,

अब यही बात पेपर में इधर भी है, उधर भी…

ये कहाँ आ गए हम… यूँ ही टैक्स भरते भरते…

Song: Yeh Kahaan Aa Gaye Hum
Film Name:
Silsila
Release Date: 14 August 1981
Singers:Lata Mangeshkar, Amitabh Bachchan

Music: Shiv-Hari
Lyrics: Javed Akhtar

~ Anonymous [WhatsApp से ली गयी]

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …