जब नींद नहीं आती होगी: रामेश्वर शुक्ल अंचल

जब नींद नहीं आती होगी: रामेश्वर शुक्ल अंचल

क्या तुम भी सुधि से थके प्राण
ले–लेकर अकुलाती होगी,
जब नींद नहीं आती होगी!

दिन भर के कार्य भार से थक –
जाता होगा जूही–सा तन,
श्रम से कुम्हला जाता होगा
मृदु कोकाबेली–सा आनन।
लेकर तन–मन की श्रांति पड़ी –
होगी जब शय्या पर चंचल,
किस मर्म वेदना से क्रंदन
करता होगा प्रति रोम विकल,
अाँखो के अम्बर से धिरे–से
ओस ढुलक जाती होगी,
जब नींद नहीं आती होगी!

जैसे घर में दीपक न जले
ले वैसा अंधकार तन में,
अमराई में बोले न पिकी
ले वैसा सुनापन मन में,
साथी की डूब रही नौका
जो खड़ा देखता हो तट पर,
उसकी–सी लिये विवशता तुम
रह–रह जलती होगी कातर
तुम जाग रही होगी पर जैसे
दुनिया सो जाती होगी,
जब नींद नहीं आती होगी!

हो छलक उठी निर्जन में काली
रात अवश ज्यों अनजाने,
छाया होगा वैसा ही
भयकारी उजड़ापन सिरहाने,
जीवन का सपना टूट गया
छूटा अरमानों का सहचर,
अब शेष नहीं होगी प्राणों की
क्षुब्द रुलाई जीवन भर,
क्यों सोच यही तुम चिंताकुल
अपने से भय खाती होगी?
जब नींद नहीं आती होगी!

~ रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’

आपको रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’ जी की यह कविता “जब नींद नहीं आती होगी” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Jewel Thief: 2025 Hindi Action Thriller Film, Trailer, Review

Jewel Thief: 2025 Hindi Action Thriller Film, Trailer, Review

Movie Name: Jewel Thief Directed by: Kookie Gulati, Robbie Garewal Starring: Saif Ali Khan, Jaideep …