सौ सौ बार मैने जनम लिये – 2
प्यार अमर है दुनिया में, प्यार कभी नहीं मरता है
मौत बदन को आती है, रूह का जलवा रहता है
जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैने जनम लिये – 2
ओ शहज़ादी सपनों की इतनी तू हैरान न हो
मैं भी तेरा सपना हूँ, जान मुझे अंजान न हो
जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैने जनम लिये – 2
तू मंज़िल मैं राही हूँ, एक दिन तुझको पाऊँगा
कौन मुझे अब रोकेगा, हरदम यूँ ही आऊँगा
जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैने जनम लिये – 2
~ हसरत जयपुरी
गीतकार: हसरत जयपुरी
गायक: मोहम्मद रफी
संगीतकार: शंकर जयकिशन
चित्रपट: तुमसे अच्छा कौन है (1969)
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!