Bollywood Old Classic Hindi Song ज़रा सामने तो आओ छलिये

Bollywood Old Classic Hindi Song ज़रा सामने तो आओ छलिये

ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ छुप ना सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने …

हम तुम्हें चाहे तुम नहीं चाहो
ऐसा कभी नहीं हो सकता
पिता अपने बालक से बिछुड़ से
सुख से कभी नहीं सो सकता
हमें डरने की जग में क्या बात है
जब हाथ में तिहारे मेरी लाज है
यूँ छुप ना सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने …

प्रेम की है ये आग सजन जो
इधर उठे और उधर लगे
प्यार का है ये क़रार जिया अब
इधर सजे और उधर सजे
तेरी प्रीत पे बड़ा हमें नाज़ है
मेरे सर का तू ही सरताज है
यूँ छुप ना सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने…

भरत व्यास

Film: Janam Janam Ke Phere
Cast: Nirupa Roy, Manher Desai, B.M. Vyas, S.N. Tripathi
Directors: Manmohan Desai, Vijay Sadanah
Screenplay: Manmohan Desai
Singers: Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Music director: S. N. Tripathi
Lyrics: Bharat Vyas

Check Also

World Thalassemia Day Information For Students

World Thalassemia Day: Date, History, Celebration & Theme

World Thalassemia Day is celebrated every year on 8th of May to increase the awareness …