Inspirational Hindi Song जिसका कोई नहीं उसका तो ख़ुदा है यारों

Inspirational Hindi Song जिसका कोई नहीं उसका तो ख़ुदा है यारों

हे हे हे
इक दिन किसी फ़क़ीर ने इक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना माना वो बात सही थी

जिसका कोई नहीं उसका तो ख़ुदा है यारों -२
(मैं नहीं कहता) -२ किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं…

(हम तो क्या हैं) -२ वो फ़रिश्तों को आजमाता है -२
बनाकर हमको मिटाता है फिर बनाता है
(आदमी टूट के) -२ सौ बार जुड़ा है यारों
जिसका कोई नहीं…

इम्तहानों का यहाँ दौर यूँ ही चलता है -२
आँधियों में भी उम्मीदों का दिया जलता है
(कल की उम्मीद पे) -२ इंसान जिया है यारों
जिसका कोई नहीं…

(कब तलक हमसे) -२ तक़दीर भला रूठेगी -२
इन अँधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
(ग़म के दामन में) -२ कहीं चैन छुपा है यारों
जिसका कोई नहीं…

∼ अनजान

Amitabh Bachchan - Laawaris

चित्रपट : लावारिस (१९८१)
गीतकार : अनजान, प्रकाश महरा
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
गायक : किशोर कुमार
सितारे : अमिताभ बच्चन, अमजद खान, ज़ीनत अमान, राखी, रणजीत

Check Also

World Parkinson’s Day: Date, Theme, History, Significance

World Parkinson’s Day: Date, Theme, History, Significance & Facts

World Parkinson’s Day: World Parkinson’s Day is annually celebrated on April 11 annually. Various events …