इक दिन किसी फ़क़ीर ने इक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना माना वो बात सही थी
जिसका कोई नहीं उसका तो ख़ुदा है यारों -२
(मैं नहीं कहता) -२ किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं…
(हम तो क्या हैं) -२ वो फ़रिश्तों को आजमाता है -२
बनाकर हमको मिटाता है फिर बनाता है
(आदमी टूट के) -२ सौ बार जुड़ा है यारों
जिसका कोई नहीं…
इम्तहानों का यहाँ दौर यूँ ही चलता है -२
आँधियों में भी उम्मीदों का दिया जलता है
(कल की उम्मीद पे) -२ इंसान जिया है यारों
जिसका कोई नहीं…
(कब तलक हमसे) -२ तक़दीर भला रूठेगी -२
इन अँधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
(ग़म के दामन में) -२ कहीं चैन छुपा है यारों
जिसका कोई नहीं…
∼ अनजान
चित्रपट : लावारिस (१९८१)
गीतकार : अनजान, प्रकाश महरा
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
गायक : किशोर कुमार
सितारे : अमिताभ बच्चन, अमजद खान, ज़ीनत अमान, राखी, रणजीत