खुशियो का दिन आया है – समीर

खुशियो का दिन आया है,
जो मांगा वो पाया है…

आज मुझे मेरी मां ने बेटा कहके बुलाया है
खुशियो का दिन आया है
जो मांगा वो पाया है
आज मुझे मेरी मां ने बेटा कहके बुलाया है
मां मेरी मां, मां मेरी मां…

पूछ ना मुझको कितना रुलाती थी,
हर घडी हर पल तेरी याद आती थी…

सीने से आके तुने लगाया
सारे दुखो को पल मे मिटाया
तू ना जाने बिन तेरे मैने कितना दर्द उठाया है
खुशियो का दिन आया है
जो मागा वो पाया है
आज मुझे मेरी मां ने बेटा कहके बुलाया है
मां मेरी मां, मां मेरी मां…

मां मुझे तेरे आंचल मे पलना है
थामके ऊंगली तेरे साथ चलना है…
पूजा का मेरी वरदान है तू
मेरे लिए तो भगवान है तू
हर मंदिर हर मूरत मे बस तेरा रूप समाया है
खुशियो का दिन आया है,
जो मागा वो पाया है…

आज मुझे मेरी मां ने बेटा कहके बुलाया है
मां मेरी मां, मां मेरी मां…

∼ समीर

चित्रपट : बेटा (१९९१)
nirmata : इंद्र कुमार, अशोक ठाकरिया
nirdeshak : इंद्र कुमार
गीतकार : समीर
संगीतकार : आनंद – मिलिंद
गायक : अनुराधा पौडवाल
सितारे : अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरुणा ईरानी, लक्ष्मीकांत बेर्डे, अनुपम खेर

Check Also

मासिक राशिफल मार्च 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: वृषभ, कर्क, सिंह समेत 4 राशियों के लिए नवंबर का महीना …