कोई भीगा है रंग से - समीर

कोई भीगा है रंग से: समीर का होली के त्यौहार पर हिंदी फिल्मी गीत

कोई भीगा है रंग से: Mumbai Se Aaya Mera Dost is a 2003 Indian Hindi-language drama film starring Abhishek Bachchan, Lara Dutta and Chunky Pandey. The film is directed by Apoorva Lakhia. The film touched on the subject of the influence of television on village life.

होली का त्यौहार आते ही पास पड़ोस में इस त्यौहार पर बनाए गए फिल्मी गीतों की धुनें सुनाई देने लगी है। वाकई में देखा जाए तो वर्षों पुराने यही गीत होली की मस्ती में झूमने के लिए लोगों में उत्साह भरने का काम करते हैं। आज कल की फिल्मों में भले ही होली के गीतों को महत्व मिल पर रहा हो पर पिछली सदी में फिल्मों में होली गीतों का इस्तेमाल खूब हुआ करता था।

कोई भीगा है रंग से: समीर

दा रे दा रा रा, दाना ना ना ना

होली रे –४

सो: (कोई भीगा है रंग से कोई भीगा उमंग से
कोई भीगा है तरंग से कोई भीगा है भंग से) –२

अ: ढोलना प्रीत की बोलियाँ बोलना

सो : तेरी झाँझरी झुन-झुन करे दिल का भ्रमर गुन-गुन करे
ऐसे ना दे गाली मुझे आई यहाँ रंगने तुझे
मस्तों की टोली रे
रा रा रा रंग
होली रे –४

दान दान दान दान दा

अ : आया परदेसी आया ऐसी सौग़ात लाया
धूम जिसकी मची गाँव में
धिरा ना

सो : गाये जोगीरा गाए नाचे सबको नचाये
बिना घुँघरू बाँधे पाँव में
झूमे ज़मीं झूमें गगन आई ख़ुशी सब हैं मगन
बेचैन मन पागल है तन देखे मुझे मारे गुलबदन
नैनों से गोली रे

तररम तररम तारा रा रा
होली रे –४

ता ना ना दे रे ना दे रे ना

नर ना ना नर ना ना
धूम धूम धूम धूम

होली रे –४

सो : म्हारे सपणों की डोली चोरी-चोरी सजा दे
गोरी छोरी बजा दे कँगना
धिन धिर ना

अ : म्हारा बईयाँ मरोड़े म्हारी चूड़ी को तोड़े
म्हारा पल्लू ना छोड़े साजणा

सो : थोड़ा तुझे तरसाऊँगा थोड़ा तुझे तड़पाऊँगा
सेहरा सजा के आऊँगा फागुन में ले जाऊँगा
मैं थारी डोली रे

तररम तररम तारा रा रा
होली रे –४

∼ ‘कोई भीगा है रंग से‘ फ़िल्मी गीत by ‘समीर’

चित्रपट: मुंबई से आया मेरा दोस्त (2003)
गीतकार: समीर
संगीतकार: अनु मलिक
गायक: सोनू निगम, अलका याग्निक
सितारे: अभिषेक बच्चन, लारा दत्ता

Check Also

Diwali Diya: Hindu Culture & Tradition

Diwali Diya: Earthen Lamps For Diwali Decoration

Diwali Diya: Diya is a small earthen lamp primarily lit during Diwali, the festival of …