Father's Day Hindi Film Song कुछ कहना है मेरी भूल हुई

Father’s Day Hindi Film Song कुछ कहना है मेरी भूल हुई

कुछ कहना है मेरी भूल हुई, मेरी बात सुनो ओ पापा –2

नादाँ हूँ मैं तुम्हे ना समझा
मुझे माफ़ करो ओ पापा
मुझसे कोई भूल होगी ना कभी –2
आँखों में अब आंसूं ना लाना
कुछ कहना है मेरी भूल हुई, मेरी बात सुनो ओ पापा

मैंने बस तुम्हे दुःख ही दुःख दिया
तुमने जो चाहा मैंने ना किया
मुझको है मंज़ूर जो भी दो सज़ा
पापा तुम मगर होना ना खफा
सपनो का महल पल में गिर गया
तूने क्या किया मैं बिखर गया
मैं बिखर गया
देखें जो तुमने सच होंगे सपने –2
आँखों में अब आंसूं ना लाना
कुछ कहना है मेरी भूल हुई, मेरी बात सुनो ओ पापा

रूठोगे जो तुम दिल यह टूटेगा
बोलोगे ना तुम मेरा क्या होगा
तुमसे मैं गले ना मिलु कभी
दिल तो पापा तुम चयन घर की
ज़िन्दगी में जो आई बेबसी
शायद मुझमे ही है कोई कमी
है कोई कमी

अब मैं दूंगा सब मानूंगा हर
बात अब मैं दूंगा सब मानूंगा हर बात
आँखों में अब आंसूं ना लाना
कुछ कहना है मेरी भूल हुई, मेरी बात सुनो ओ पापा

नादाँ हूँ मैं तुम्हे ना समझा
मुझे माफ़ करो ओ पापा
मुझसे कोई भूल होगी ना कभी –2
आँखों में अब आंसूं ना लाना
कुछ कहना है मेरी भूल हुई, मेरी बात सुनो ओ पापा

∼ श्याम अनुरागी

चित्रपट : एहसास (२००१)
गीतकार : श्याम अनुरागी
संगीतकार : मिलिंद सागर
गायक : आदित्य नारायण, उदित नारायण
सितारे : सुनील शेट्टी, नेहा बाजपाई

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …