लुका चुप्पी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहा कहा ढूंढा तुझे
थक गयी है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुन्धला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना…
क्या बताऊ मां कहा हूँ मै
यहा उडने को मेरे खुला आसमान है
तेरे किस्सो जैसा भोला सलोना
जहा है यहा सपनो वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उद्द रही है मां
डोर कोई लुटे नही बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुन्धला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना
तेरी राह ताके अंखिया
जाने कैसा कैसा होए जिया…
धीरे धीरे आंगन उतरे अंधेरा, मेरा दीप कहा
ढलके सूरज करे इशारा चंदा तू है कहा
मेरे चंदा तू है कहा
लुका चुप्पी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहा कहा ढूंढा तुझे थक गयी है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुन्धला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना…
कैसे तुझको दिखाओ यहा है क्या
मैंने झरने से पानी मां तोड़ के पिया है
गुच्चा गुच्चा कई ख्वाबो का उचल के चुवा है
छाया लिया भली धुप यहा है
नया नया सा है रूप यहा
यहा सब कुछ है मां फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
आजा साझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुन्धला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना…
∼ जावेद अख्तर
चित्रपट : रंग दे बसंती (२००६)
गीतकार : जावेद अख्तर
संगीतकार : ए. आर. रहमान
गायक : लता मंगेशकर, ए. आर. रहमान
सितारे : आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, शरमन जोशी, सोहा अली खान, वहीदा रेहमान, आर. माधवन, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी, ऐलिस पेटन